पूर्णिया: जिले में कल देर रात चावल व्यवसायी से रुपये छीनने दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं व्यवसायी के साथ बाइक पर सवार कर्मी को भी अपराधियों ने पैर में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना अररिया जिला के फुलकाहा बथनाहा मार्ग पर बालूगढ़ के पास कल हुई थी.
बाइक से गये थे बाइक
घटना की जानकारी देते हुए घायल राहुल ने बताया कि अमन गुप्ता जो चावल व्यवसायी हैं, हर एक रविवार को फारबिसगंज से अररिया जिले के फुलकाहा बथनाहा के समीप तकादा में जाते थे. कल भी राहुल और अमन दोनों बाइक से तकादा पर निकले हुए थे.
"तकादा कर जब वापस लौट रहे थे, तभी अररिया जिला के फुलकाहा बथनाहा सड़क मार्ग बालू गढ़ के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवाया और रुपये से भरा बैग छीनने लगे. जिसका हमने विरोध किया. विरोध करने पर अपराधियों ने अमन को पैर और सीने में गोली मार दी. वहीं मुझे पैर में गोली मारी. अमन गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई"- राहुल गुप्ता, घायल
दो अपराधी गिरफ्तार
इस घटना में राहुल बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ कर जांच में जुट गई है. जिसके बाद आज सुबह पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया और साथ में कुछ रुपये भी बरामद किए हैं. राहुल ने बताया कि लगभग ढाई लाख रुपये तगादा कर वे लोग वापस लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें: खगड़िया हुआ कोरोना मुक्त, 13 जिलों में 10 से भी कम मरीज
"हर एक रविवार को इन लोगों के द्वारा तगादा किया जाता था. इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों ने पहले से रेकी कर इन लोगों पर नजर रखा था. इन लोगों के पीछे किसी ने अपराधियों को लगाया होगा, जिसे इस बात की जानकारी होगी कि इन लोगों के द्वारा मोटी रकम लेकर वापस लाया जाता है. फिलहाल पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिनके पास से लूटे गए रुपये भी कुछ बरामद हुए हैं"- परिजन, घायल