ETV Bharat / state

पूर्णिया: AK-47 और 1200 जिंदा कारतूस बरामद होने से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप - AK 47, Myanmar

पुलिस वाहन चेंकिग के दौरान एक गाड़ी से एक एके-47 और दो यूबीजीएल गन के साथ 1200 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

एसपी विशाल शर्मा
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 1:19 PM IST

पूर्णिया: जिले में एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एके-47 सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये हैं. सभी हथियार म्यांमार के निर्मित है. जिले में ऐसे हथियार मिलने से पुलिस आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस शराब को लेकर दालकोला चेकपोस्ट में सघन वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक सफारी गाड़ी से 600 जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इन तीनों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

पटना हथियारों की खेप जा रही थी

पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उस गाड़ी में एक खुफिया कंपार्टमेंट बना है, उसमें और भी हथियार रखे हैं. पुलिस ने गाड़ी की सघन तलाशी की तो उसमें एक एके-47 और दो यूबीजीएल गन के साथ 1200 जिंदा कारतूस बरामद किये गए. तस्करों ने बताया कि ये हथियार पटना के किसी मुकेश और संतोष नाम के शख्स को हैंडओवर करना था.

undefined
एसपी विशाल शर्मा
undefined

किसी बड़ी घटना की आंशका

एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि पकड़े गए हथियारों का जखीरा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचाई जा रही थी. इसका उद्भेदन दालकोला चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किये गए तस्करों से हुआ है.

पूर्णिया: जिले में एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एके-47 सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये हैं. सभी हथियार म्यांमार के निर्मित है. जिले में ऐसे हथियार मिलने से पुलिस आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस शराब को लेकर दालकोला चेकपोस्ट में सघन वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक सफारी गाड़ी से 600 जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इन तीनों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

पटना हथियारों की खेप जा रही थी

पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उस गाड़ी में एक खुफिया कंपार्टमेंट बना है, उसमें और भी हथियार रखे हैं. पुलिस ने गाड़ी की सघन तलाशी की तो उसमें एक एके-47 और दो यूबीजीएल गन के साथ 1200 जिंदा कारतूस बरामद किये गए. तस्करों ने बताया कि ये हथियार पटना के किसी मुकेश और संतोष नाम के शख्स को हैंडओवर करना था.

undefined
एसपी विशाल शर्मा
undefined

किसी बड़ी घटना की आंशका

एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि पकड़े गए हथियारों का जखीरा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचाई जा रही थी. इसका उद्भेदन दालकोला चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किये गए तस्करों से हुआ है.

आकाश कुमार। पूर्णिया।



पूर्णिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 
एक Ak 47 व दो युबुजीएल गन के साथ 1200 जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद किया गया है।
सभी माल म्यांमार के बने हैं। जो सरहदों के रास्ते पूर्णिया से पटना पहुंचाया जाना था। 



प्रेस वार्ता कर जिले के एसपी विशाल शर्मा ने बताया है कि पकड़े गए हथियारों के जखीरे से किसी बड़ी घटना को अंजाम तक पहुंचाई जानी थी। दरअसल इसका उदभेदन तब हुआ। जब दालकोला चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के शक में बीते 7 फरवरी को सघन वाहन तलाशी के दौरान दालकोला चेकपोस्ट से तीन तस्करों को सफारी गाड़ी से 600 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था ।


पुलिस को दिए बयान में पकड़े गए तस्करों ने इस बात से पर्दा उठाया कि सफेद रंग की एक सफारी गाड़ी में एक Ak 47, 2 युबुजीएल गन के साथ 1200 जिंदा कारतूस खपाने के लिए म्यंमार की सरहदों को लांघ पूर्णिया में लाया गया है। जिसे एनएच के रास्ते सीधे पटना सप्लाई करने की तैयारी है। लिहाजा इसी के बाद जिले को हाइ अलर्ट मोड़ पर रखते हुए। सभी एनएच व सैडकों पर जिले की सघन तलाशी के सिलसिला शुरू हो गया। तस्करों के बयान के कुछ घण्टों के भीतर ही जखीरों से भरे सफारी को पूर्णिया पुलिस ने बरामद कर लिया। पकड़े गए सभी हथियार म्यंमार के बने हैं। जिन पर साफ अक्षरों में वहां का गुप्त कोड लिखा है। पुलिस को दिए अपने बयान में तस्करों ने बताया इन हथियारों को पटना के किसी मुकेश नाम के सख्स के हैंडओवर किया जाना था।
हालांकि इसी दरम्यान सूरज , वी आर कहोरग़म और क्लियरसन काऊ नाम के युवक की गिरफ्तारी की गई। जिसने गाड़ी में हथियार की बात कबूल ली।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.