ETV Bharat / state

राहुल कुमार बने पूर्णिया के नए DM, कार्यभार संभालते ही किया कई विभागों का औचक निरीक्षण - DM Rahul Kumar

डीएम राहुल कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि ऐतिहासिक स्थल पर उन्हें काम करने का मौका मिला है. चीजों को समझने के बाद उनकी पहली कोशिश रहेगी कि वो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें.

राहुल कुमार, जिलाधिकारी
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 7:26 PM IST

पूर्णिया: अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए मशहूर राहुल कुमार को पूर्णिया का नया डीएम बनाया गया है. कार्यभार संभालते ही राहुल कुमार एक्शन में दिखे. कार्यकाल के पहले दिन ही उन्होंने सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

केंद्रीय कारागार का निरीक्षण
पहले दिन के वर्किंग शेड्यूल के अनुसार जिलाधिकारी राहुल कुमार डीएम दफ्तर से सीधे केंद्रीय कारागार पहुंचे. यहां उन्होंने वार्ड, मेडिकल वार्ड सहित अन्य प्रबंधों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, डीएम को देखते ही सेंट्रल जेल में मौजूद कर्मियों से लेकर कैदियों के बीच खलबली मच गई. हालांकि, इस दौरान स्थिती समान्य बनी रही.

राहुल कुमार, जिलाधिकारी

सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण
यहां से निकलकर डीएम ने सामान्य शाखा, राजस्व शाखा, मीटिंग हॉल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग समेत कई दूसरे विभागों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय आलाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात भी की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

DM ने जताई खुशी
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि ऐतिहासिक स्थल पर उन्हें काम करने का मौका मिला है. चीजों को समझने के बाद उनकी पहली कोशिश रहेगी कि वो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें.

पूर्णिया: अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए मशहूर राहुल कुमार को पूर्णिया का नया डीएम बनाया गया है. कार्यभार संभालते ही राहुल कुमार एक्शन में दिखे. कार्यकाल के पहले दिन ही उन्होंने सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

केंद्रीय कारागार का निरीक्षण
पहले दिन के वर्किंग शेड्यूल के अनुसार जिलाधिकारी राहुल कुमार डीएम दफ्तर से सीधे केंद्रीय कारागार पहुंचे. यहां उन्होंने वार्ड, मेडिकल वार्ड सहित अन्य प्रबंधों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, डीएम को देखते ही सेंट्रल जेल में मौजूद कर्मियों से लेकर कैदियों के बीच खलबली मच गई. हालांकि, इस दौरान स्थिती समान्य बनी रही.

राहुल कुमार, जिलाधिकारी

सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण
यहां से निकलकर डीएम ने सामान्य शाखा, राजस्व शाखा, मीटिंग हॉल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग समेत कई दूसरे विभागों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय आलाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात भी की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

DM ने जताई खुशी
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि ऐतिहासिक स्थल पर उन्हें काम करने का मौका मिला है. चीजों को समझने के बाद उनकी पहली कोशिश रहेगी कि वो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें.

Intro:पूर्णिया को नया डीएम मिल गया है। राहुल कुमार ने रविवार रात पूर्णिया जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला। योगदान के पहले ही दिन डीएम राहुल कुमार एक्शन में दिखे। अनूठी कार्यशैली के लिए मशहूर राहुल कुमार ने एक के बाद एक कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ऐतिहासिक स्थल पर मुझे काम करने का मौका मिला है। चीजों को समझने के बाद मेरी पहली कोशिश लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना होगा।



Body:रविवार रात बतौर डीएम कार्यभार संभालने के बाद राहुल कुमार तय समय से पहले ही समाहरणालय स्थित ऑफिस आ गए। पहले दिन के शेड्यूल में निरीक्षण को शामिल करते हुए एक के बाद एक कई सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया। इस बाबत गाड़ी के बजाए वे पैदल चलकर समाहरणालय स्थित सरकारी दफ्तरों तक पहुंचे। विभागीय स्थिति से अवगत हुए। यहां पदस्थापित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।



पहले दिन के वर्किंग शेड्यूल के तहत पहले नए डीएम राहुल कुमार समाहरणालय स्थित डीएम दफ्तर से सीधे केंद्रीय कारागार के औचक निरीक्षण के निकले। यहां पहुंचकर कैदी वार्ड , मेडिकल वार्ड सहित अन्य प्रबंधों से अवगत हुए। जेल के वरिष्ठ विश्वसनीय सूत्र की मानें तो उनके अचानक केंद्रीय कारागार पहुंचते ही सेंट्रल जेल में मौजूद कर्मियों से लेकर कैदियों के बीच
हड़कंप मच गया। हालांकि जेल में स्थिति सामान्य पाई गई।


यहां से निकलकर वे सामान्य शाखा , राजस्व शाखा, मीटिंग हॉल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ,आपदा प्रबंधन विभाग समेत कई दूसरे विभागों का निरीक्षण किया। विभागीय आलाधिकारियों से एक औपचारिक मुलाकात की। इसके साथ ही सभी विभागों के प्रगति रिपोर्ट से अवगत होते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



वहीं खुद डीएम दफ्तर के कर्मी तब कौतूहल में पड़ गए जब डीएम राहुल कुमार लंच टाइम में दफ्तर से निकले। यहां से डीएम आवास के लिए निकलने के बजाए वे अचानक समाहरणालय के विभिन्न दफ्तरों का निरीक्षण करने लगे। इस दौरान उन्होंने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया। यहां मौजूद कर्मियों की कार्यशैली से अवगत हुए। यहां से निकलकर वे पैदल अपर समाहर्ता के दफ्तर पंहुचे।


वहीं ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्णिया एक ऐतिहासिक स्थल है। लिहाज़ा उन्हें यहां काम करने का मौका मिला है यह उनके लिए बेहद खास अवसर है। उन्होंने कहा कि आज के वर्किंग शेड्यूल में सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण शामिल रहा। इसके साथ ही विभागों की स्थिति से अवगत होकर वह यह तय करेंगे कि किन कार्यों को प्राथमिकता से करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पहला मकसद वस्तुस्थिति से अवगत होकर उनकी खास प्राथमिकता लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना होगा।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.