ETV Bharat / state

पूर्णिया के युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जर्मनी में डूबने से मौत - सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जर्मनी में डूबने से मौत

पूर्णिया के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जर्मनी में झील में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के घर में मातम का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

जर्मनी में झील में नहाने के दौरान पूर्णिया के इंजीनियर की मौत हो गयी
जर्मनी में झील में नहाने के दौरान पूर्णिया के इंजीनियर की मौत हो गयी
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:06 PM IST

पूर्णिया: जर्मनी (Germany) में कार्यरत बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnea) जिले के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की झील (Lake) में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 34 वर्षीय मयंक श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वह बाड़ीहाट लक्ष्मी मंदिर मोहल्ला का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद उनके माता मधु सहाय और पिता प्रदीप सहाय का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:तीन महिलाओं की डूबने से मौत के बाद परिजन ले गए थे नेपाल, पड़ोसी देश ने शव सौंपने से किया इनकार

जानकारी के अनुसार मयंक श्रीवास्तव बीते पांच वर्षों से जर्मनी के ब्लैक फारेस्ट डिस्ट्रिक्ट में रह रहा था. मृतक के पिता ने बताया कि मौत से ठीक पहले उनके बेटे के एक मित्र ने फोन कर उसे पार्क में बुलाया था. दोस्त के बुलाए जाने के बाद उनका पुत्र अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पार्क पहुंचा. जहां सभी घुम रहे थे.

इसी दौरान वह दूसरे साथियों के साथ नहाने के लिए पार्क के झील में उतरा. जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. जब तक उसे पानी के अंदर से निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक मयंंक के माता-पिता सरकरी सेवा में थे. कुछ माह पहले ही मां शिक्षिका पद सेवानिवृत हुई हैं.

मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे की शादी जनवरी 2016 में हुई थी. शादी के बाद वह परिवार के साथ नौकरी करने जर्मनी चला गया. इस दौरान उसे एक बेटी भी हुई. उन्होंने कहा कि मयंक घर का एक इकलौता बेटा था जबकि उसकी दो बड़ी बहनें भी हैं. एक बहन कनाडा में और दूसरी अमेरिका में है. भाई की मौत की सूचना मिलने के बाद दोनों बहनें जर्मनी पहुंच रही हैं.

बता दें कि मृतक ने पूर्णिया के नवोदय विद्यालय से इंटर किया था. इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की थी. पिता ने बताया कि इकलौते बेटे को अब देख पाएंगे या नहीं, जर्मनी सरकार उनके बेटे के शव को भारत भेजेगी या नहीं, उन्हें मालूम नहीं है. ऐसे में बिहार सरकार व भारत सरकार से आग्रह किए जाने और भारतीय दूतावास को सूचना दिए जाने की कवायद भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

पूर्णिया: जर्मनी (Germany) में कार्यरत बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnea) जिले के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की झील (Lake) में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 34 वर्षीय मयंक श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वह बाड़ीहाट लक्ष्मी मंदिर मोहल्ला का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद उनके माता मधु सहाय और पिता प्रदीप सहाय का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:तीन महिलाओं की डूबने से मौत के बाद परिजन ले गए थे नेपाल, पड़ोसी देश ने शव सौंपने से किया इनकार

जानकारी के अनुसार मयंक श्रीवास्तव बीते पांच वर्षों से जर्मनी के ब्लैक फारेस्ट डिस्ट्रिक्ट में रह रहा था. मृतक के पिता ने बताया कि मौत से ठीक पहले उनके बेटे के एक मित्र ने फोन कर उसे पार्क में बुलाया था. दोस्त के बुलाए जाने के बाद उनका पुत्र अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पार्क पहुंचा. जहां सभी घुम रहे थे.

इसी दौरान वह दूसरे साथियों के साथ नहाने के लिए पार्क के झील में उतरा. जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. जब तक उसे पानी के अंदर से निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक मयंंक के माता-पिता सरकरी सेवा में थे. कुछ माह पहले ही मां शिक्षिका पद सेवानिवृत हुई हैं.

मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे की शादी जनवरी 2016 में हुई थी. शादी के बाद वह परिवार के साथ नौकरी करने जर्मनी चला गया. इस दौरान उसे एक बेटी भी हुई. उन्होंने कहा कि मयंक घर का एक इकलौता बेटा था जबकि उसकी दो बड़ी बहनें भी हैं. एक बहन कनाडा में और दूसरी अमेरिका में है. भाई की मौत की सूचना मिलने के बाद दोनों बहनें जर्मनी पहुंच रही हैं.

बता दें कि मृतक ने पूर्णिया के नवोदय विद्यालय से इंटर किया था. इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की थी. पिता ने बताया कि इकलौते बेटे को अब देख पाएंगे या नहीं, जर्मनी सरकार उनके बेटे के शव को भारत भेजेगी या नहीं, उन्हें मालूम नहीं है. ऐसे में बिहार सरकार व भारत सरकार से आग्रह किए जाने और भारतीय दूतावास को सूचना दिए जाने की कवायद भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.