ETV Bharat / state

पूर्णिया: रुपौली में मिला कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज, DM ने ट्वीट कर दी जानकारी - Corona patient in Rupauli of Purnia

दिल्ली से ट्रक में छिपकर आये सभी लोगों को जिले की पुलिस और मेडिकल टीम की सहायता से रुपौली प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब इस व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद सभी लोगों की दोबारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

purnea
purnea
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:59 PM IST

पूर्णिया: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो से बढ़कर अब तीन हो गई है. कोरोना के तीसरे मरीज की पुष्टि डीएम राहुल कुमार ने देर शाम ट्वीट कर के दी. वहीं सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने भी कोरोना के तीसरे केस को कन्फर्म किया.

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि कोरोना का यह तीसरा केस जिले के रुपौली प्रखंड से सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति की उम्र तकरीबन 52 साल बताई जा रही है, जो रुपौली प्रखंड के डोभा इस्लामपुर का रहने वाला है. यह व्यक्ति दिल्ली के आजादपुर से 52 लोगों के साथ एक ट्रक में छिपकर बीते 3 मई को पूर्णिया पहुंचा था.

purnea
डीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शुरू हुई दोबारा स्वास्थ्य जांच
दिल्ली से ट्रक में छिपकर आये सभी लोगों को जिले की पुलिस व मेडिकल टीम की सहायता से रुपौली प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब इस व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद सभी लोगों की दोबारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमित केस के कन्फर्म होते ही डोभा इस्लामपुर स्थित व्यक्ति के आवास को एपिक सेंटर मानते हुए 3 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है. 3 किलोमीटर के दायरे को कंटेन्मेंट जोन व 5 किलोमीटर के रेडियस को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

पूर्णिया: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो से बढ़कर अब तीन हो गई है. कोरोना के तीसरे मरीज की पुष्टि डीएम राहुल कुमार ने देर शाम ट्वीट कर के दी. वहीं सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने भी कोरोना के तीसरे केस को कन्फर्म किया.

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि कोरोना का यह तीसरा केस जिले के रुपौली प्रखंड से सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति की उम्र तकरीबन 52 साल बताई जा रही है, जो रुपौली प्रखंड के डोभा इस्लामपुर का रहने वाला है. यह व्यक्ति दिल्ली के आजादपुर से 52 लोगों के साथ एक ट्रक में छिपकर बीते 3 मई को पूर्णिया पहुंचा था.

purnea
डीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शुरू हुई दोबारा स्वास्थ्य जांच
दिल्ली से ट्रक में छिपकर आये सभी लोगों को जिले की पुलिस व मेडिकल टीम की सहायता से रुपौली प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब इस व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद सभी लोगों की दोबारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमित केस के कन्फर्म होते ही डोभा इस्लामपुर स्थित व्यक्ति के आवास को एपिक सेंटर मानते हुए 3 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है. 3 किलोमीटर के दायरे को कंटेन्मेंट जोन व 5 किलोमीटर के रेडियस को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.