पूर्णिया: महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दहेज के नाम पर आज भी विवाहिताओं को प्रताड़ित किया जाता है, हत्या तक कर दी जाती है. पूर्णिया के ऐसे ही एक मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. दरअसल 1 अगस्त, 2023 को पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के बेला गांव में एक सात महीने की गर्भवती महिला की हत्या दहेज के लिए कर दी गई थी. इस मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है.
पढ़ें- Purnea News: दहेज के लिए 7 माह की गर्भवती की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार
NCW ने पूर्णिया में गर्भवती की हत्या मामले पर जतायी चिंता: इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रदेश की डीजीपी से सात दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बता दें कि दहेज के लिए सात महीने की गर्भवती महिला अंगूरी बेगम की हत्या ससुराल वालों ने कर दी थी. ससुराल वालों पर महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. हत्या के बाद सभी लोग घर से फरार हो गए.
"सात महीने की गर्भवती महिला की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. हमने बिहार के डीजीपी से मामले को लेकर सात दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है."- एनसीडब्ल्यू
आठ साल पहले हुई थी अंगूरी की शादी: मृतक के भाई मुन्ना आलम ने बताया कि, 'मेरी बहन की शादी आठ साल पहले रूपौली थाने के बेला गांव के मिल्लत खान से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. वे आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसे देखते हुए गांव में पंचायत भी हुई. इसके बाद मामला जिला अदालत तक भी पहुंचा और सुलझ गया.''
''1 अगस्त को, उसके ससुराल वालों ने बताया कि अंगूरी मर गई है. हम तुरंत गांव पहुंचे, लेकिन उन्होंने शव सौंपने से इनकार कर दिया. जब हमने स्थानीय पुलिस को बुलाया, तो वे घर से भाग गए.” - मुन्ना आलम, मृतक के भाई
'फ्रिज, वाशिंग मशीन और गोदरेज की कर रहे थे मांग': वहीं अंगूरी की बहन के बताया कि 'मेरी बहन से मारपीट किया गया था. उसकी शादी को आठ साल हो गए थे. हमेशा से उसे पीटा ही जाता था. दहेज में ससुराल वाले फ्रिज, वाशिंग मशीन और गॉदरेज की मांग कर रहे थे. अंगूरी को बराबर प्रताड़ित करते थे. गांव में पंचायती होने के बाद मामला व्यवहार न्यायालय में चला गया था, वहीं 1 अगस्त को ससुराल के बगल में रहने वाले लोगों ने उसकी मौत की जानकारी दी.'
पुलिस ने कही थी ये बात: गर्भवती हत्या मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि 'सूचना मिली कि बेला गांव में एक महिला का शव पड़ा है. मृतक के परिजनों ने मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया. वहीं ससुराल वाले घर से फरार हैं.'