पूर्णिया: जिले के गुलाबबाग मंडी में मक्का व्यापारी से लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपियों ने व्यापारी को धमका कर 2 लाख 50 हजार रुपये लूट लिये थे. वहीं पुलिस ने पूरी तत्परता के साथ इसपर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ लिया.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4146517_-purnia.png)
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुशवाहा चौक के पास कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी ने घटना में संलिप्त 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
20 से 25 वर्ष के हैं आरोपी
अपराधी के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल, एक कट्टा और मोबाइल बरामद किया है. वहीं बाकी के दो अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. डीएसपी ने बताया पकड़े गए सभी आरोपी 20 से 25 साल के हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4146517_-purniaaa.png)