पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी जिले में अक्सर शराब तस्करी (Liquor Smuggling In Purnea) का मामला सामने आता रहता है. जिले की पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. आने वाले नए साल के मद्देनजर पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया कि बंगाल से आने वाले शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में ट्रक से 21 लाख की शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार
पूर्णिया पुलिस कप्तान द्वारा सभी थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें साफ तौर पर थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी कीमत पर विदेशी शराब की तस्करी बंगाल से पूर्णिया के रास्ते नहीं होनी चाहिए. जिसको लेकर बंगाल से सटे पूर्णिया के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर अलग से पुलिस बल तैनात (Police Deployment In Border Areas Of Purnea) करने की बात कही गई. ताकि शराब तस्करी पर लगाम लगायी जा सके.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से पूर्णिया के रास्ते बिहार के अलग-अलग जिलों में शराब तस्करों द्वारा तस्करी की जाती है. बराबर ऐसा मामला सामने आता दिखता है. पूर्णिया पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वाहन चेकिंग भी चलाया जाता है. कई बार बंगाल से पूर्णिया के रास्ते बड़ी-बड़ी विदेशी शराब की खेप पकड़ी भी जाती है. पुलिस शराबबंदी को सख्ती से पालन कराने को लेकर लगातार अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें:एक दिन पहले नीतीश कुमार ने दिया था ज्ञान, दूसरे दिन ही गोपालगंज में पकड़ी गयी शराब
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP