ETV Bharat / state

Purnea News: बैंक से अवैध निकासी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, दो साइबर ठग गिरफ्तार - दो साइबर ठग गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस ने दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और फिंगरप्रिंट स्कैनर और आधार नंबर लिखा हुआ कागज भी जब्त किया है.

पूर्णिया में दो साइबर ठग गिरफ्तार
पूर्णिया में दो साइबर ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : May 2, 2023, 11:02 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब अमौर से साइबर ठगी गैंग के 2 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Two Cyber Criminals). शातिर साइबर ठग संगठित गिरोह बनाकर बैंक खाते से अवैध निकासी करते थे. पकड़े गए साइबर ठगों के पास से अमौर पुलिस ने 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल, रबड़ से बना 11 फिंगरप्रिंट, फिंगरप्रिंट स्कैनर और आधार नंबर लिखा हुआ कागज का पेज जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- 19 साल के शातिर फ्रेंचाइजी के नाम पर लगा चुके हैं करोड़ों का चूना, उत्तराखंड STF ने बिहार से चार ठगों को दबोचा

दो साइबर ठग गिरफ्तार: गिरफ्तार किए गए शातिर साइबर ठगों की पहचान श्रवण कुमार राय, पिता राजेंद्र राय और रानी कुमार, पिता बिंदेश्वर विश्वास के रूप में हुई है. दोनों अमौर थाना के छपरैली गांव के रहने वाले हैं. अमौर थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बायसी डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि छपरैली गांव में कुछ लोग संगठित होकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

मौके से कई उपकरण बरामद: डीएसपी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर बायसी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण, अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, अमौर अपर थानाध्यक्ष अयोध्या राम, रंजीत कुमार, कमल कुमार, सुरेंद्र मोहन विश्वास और थाना सशस्त्र बल के अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से छपरैली गांव में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस यह कार्रवाई बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

"गुप्त सूचना आलोक में अमौर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से कई सामग्री बरामद किया गया. दोनों अमौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."- आदित्य कुमार, डीएसपी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब अमौर से साइबर ठगी गैंग के 2 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Two Cyber Criminals). शातिर साइबर ठग संगठित गिरोह बनाकर बैंक खाते से अवैध निकासी करते थे. पकड़े गए साइबर ठगों के पास से अमौर पुलिस ने 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल, रबड़ से बना 11 फिंगरप्रिंट, फिंगरप्रिंट स्कैनर और आधार नंबर लिखा हुआ कागज का पेज जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- 19 साल के शातिर फ्रेंचाइजी के नाम पर लगा चुके हैं करोड़ों का चूना, उत्तराखंड STF ने बिहार से चार ठगों को दबोचा

दो साइबर ठग गिरफ्तार: गिरफ्तार किए गए शातिर साइबर ठगों की पहचान श्रवण कुमार राय, पिता राजेंद्र राय और रानी कुमार, पिता बिंदेश्वर विश्वास के रूप में हुई है. दोनों अमौर थाना के छपरैली गांव के रहने वाले हैं. अमौर थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बायसी डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि छपरैली गांव में कुछ लोग संगठित होकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

मौके से कई उपकरण बरामद: डीएसपी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर बायसी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण, अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, अमौर अपर थानाध्यक्ष अयोध्या राम, रंजीत कुमार, कमल कुमार, सुरेंद्र मोहन विश्वास और थाना सशस्त्र बल के अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से छपरैली गांव में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस यह कार्रवाई बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

"गुप्त सूचना आलोक में अमौर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से कई सामग्री बरामद किया गया. दोनों अमौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."- आदित्य कुमार, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.