पूर्णिया: पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक आनंद पांडे ने बताया कि इन दिनों अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर पूर्णिया में तेजी से अपना पैर फैला रहे हैं. इसे लेकर ये बड़ी कार्रवाई की गई है.
ब्राउन शुगर बरामद
पूर्णिया के वरीय पदाधिकारी और आरक्षी उपाधीक्षक की निगरानी में एक टीम गठित की गई. जैसे ही एक तस्कर पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा. पकड़े गए तस्करों के पास से 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ-साथ 4 मोबाइल और दो चार पहिया वाहन भी जब्त किये गये हैं.
तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए दो तस्कर पश्चिम बंगाल के हैं. वहीं एक दालकोला और दूसरा कटिहार जिले का बताया जा रहा है. इन तस्करों द्वारा बंगाल बिहार के साथ-साथ नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी की जाती थी. इनकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पूर्णिया पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों का लिंक कहां-कहां और किन लोगों के साथ है.