ETV Bharat / state

पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 स्मैक तस्करों को 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ किया गिरफ्तार - Brown sugar smuggling in purnea

पूर्णिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास से पांच स्मैक तस्करों को 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. पूर्णिया पुलिस को जानकारी मिली थी कि अंतरराज्यीय स्मैकर ब्राउन शुगर लेकर पूर्णिया पहुंचने वाले हैं. उसी कड़ी में पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तारी की है.

brown sugar in purnea
brown sugar in purnea
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 4:04 PM IST

पूर्णिया: पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक आनंद पांडे ने बताया कि इन दिनों अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर पूर्णिया में तेजी से अपना पैर फैला रहे हैं. इसे लेकर ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

ब्राउन शुगर बरामद
पूर्णिया के वरीय पदाधिकारी और आरक्षी उपाधीक्षक की निगरानी में एक टीम गठित की गई. जैसे ही एक तस्कर पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा. पकड़े गए तस्करों के पास से 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ-साथ 4 मोबाइल और दो चार पहिया वाहन भी जब्त किये गये हैं.

तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए दो तस्कर पश्चिम बंगाल के हैं. वहीं एक दालकोला और दूसरा कटिहार जिले का बताया जा रहा है. इन तस्करों द्वारा बंगाल बिहार के साथ-साथ नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी की जाती थी. इनकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पूर्णिया पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों का लिंक कहां-कहां और किन लोगों के साथ है.

पूर्णिया: पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक आनंद पांडे ने बताया कि इन दिनों अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर पूर्णिया में तेजी से अपना पैर फैला रहे हैं. इसे लेकर ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

ब्राउन शुगर बरामद
पूर्णिया के वरीय पदाधिकारी और आरक्षी उपाधीक्षक की निगरानी में एक टीम गठित की गई. जैसे ही एक तस्कर पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा. पकड़े गए तस्करों के पास से 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ-साथ 4 मोबाइल और दो चार पहिया वाहन भी जब्त किये गये हैं.

तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए दो तस्कर पश्चिम बंगाल के हैं. वहीं एक दालकोला और दूसरा कटिहार जिले का बताया जा रहा है. इन तस्करों द्वारा बंगाल बिहार के साथ-साथ नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी की जाती थी. इनकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पूर्णिया पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों का लिंक कहां-कहां और किन लोगों के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.