पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक शख्स अपनी साली से शादी करना चाहता था. उसने साली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. साली ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इसके बाद उस सनकी ने खौफनाक कदम उठाया. साली के साथ अपनी पत्नी को भी धोखे से जहर खिला (Poison given to wife and her sister in Purnea) दिया. फिर वह घर छोड़कर फरार हो गया. दोनों महिलाओं की हालत खराब है और दोनों को नाजुक स्थिति में पूर्णिया के मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या
एक बेटे के लिए साली से करना चाहता था शादी: पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के झंडा चौक निवासी एक व्यक्ति ठेला पर लस्सी बेचता था. बहुत दिनों से उसकी गलत निगाह अपनी ही साली पर थी. उसने साली को एक अजीब ऑफर दिया. उसने कहा कि उसे उसकी बहन से तीन बेटियां हैं और वह एक बेटा चाहता है. इसलिए वह उससे शादी करना चाहता है. ताकि उसकी बहन तो उसे बेटा न दे सकी, कम से कम वह उसे एक बेटा दे दे. साली ने अपने जीजा के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
मना करने पर साली और पत्नी को लस्सी में जहर मिलाकर पिलायाः ऐसे में गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी और साली को लस्सी पीने के लिए दिया. लाख मना करने के बावजूद वह व्यक्ति अपनी पत्नी और साली से लस्सी पीने की जिद करने लगा. जैसे दोनों ने लस्सी पी दोनों का सिर घूमने लगा. इसके बाद सनकी जीजा घर छोड़कर फरार हो गया. उस सनकी ने पहले से दोनों की लस्सी में जहर मिलाकर रखा था. इसके बाद दोनों महिलाओं को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और दोनों ने अपने परिजन और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस परिजन और दोनों महिला से पूछताछ कर रही है.