ETV Bharat / state

Purnea News: 24 घंटे में लूटकांड का उद्भेदन, बदमाशों ने लूटा था मुर्गी लदा पिकअप - Loot in purnea

पूर्णिया में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने लूट कांड का खुलासा (Pickup robbery disclosed in Purnea) कर दिया. शुक्रवार को बनमनखी से मुर्गी लदे पिकअप को अपराधियों ने लूट लिया था. इस मामले में पिकअप ड्राइवर ने मामला दर्ज कराया था. इसका अनुसंधान करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे में दो लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:23 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पिकअप लूटकांड का खुलासा किया गया. जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा रेलवे फाटक के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर मुर्गी से लदा पिकअप लूट लिया था. ईद पर्व के लिए पिकअप मुर्गी लेकर मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर से बंगाल के बारसोई जा रहा था. लगभग 2 लाख रुपये की मुर्गी वैन में थी. पुलिस ने लूट कांड का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two loot accused arrested in Purnea) किया है.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार

लूट में प्रयुक्त कार भी बरामदः वहीं पुलिस ने अपराधियों के लूट कांड में उपयोग में लाए गए एक कार को भी बरामद किया है. बताया जाता है कि ईद पर्व को ले शुक्रवार की देर रात एक पिकअप मुर्गी लेकर मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर से बंगाल के बारसोई जा रहा था. जैसे ही बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा रेलवे फाटक के पास पहुंचा. पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर मुर्गी लदे पिकअप से ड्राइवर को उतारकर गाड़ी अपने साथ ले गया. इस पिकअप पर लगभग दो लाख रुपये की मुर्गी थी.

ड्राइवर ने दर्ज कराई थी प्राथमिकीः पीड़ित ड्राइवर ने बनमनखी थाने में अज्ञात अपराधियों पर लूट का मामला दर्ज करवाया. घटना की जानकारी जैसे ही पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को मिली. उन्होंने बनमनखी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ड्राइवर की निशानदेही पर छापेमारी की. अपराधी ने मधेपुरा से गाड़ी की रेकी की. पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसमें अमोद कुमार और उदय यादव शामिल हैं. दोनों मधेपुरा जिले के श्रीनगर के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने लूट कांड में उपयोग में लाए गए कार को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए अपराधी के बयान पर अन्य दो अपराधिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पिकअप लूटकांड का खुलासा किया गया. जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा रेलवे फाटक के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर मुर्गी से लदा पिकअप लूट लिया था. ईद पर्व के लिए पिकअप मुर्गी लेकर मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर से बंगाल के बारसोई जा रहा था. लगभग 2 लाख रुपये की मुर्गी वैन में थी. पुलिस ने लूट कांड का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two loot accused arrested in Purnea) किया है.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार

लूट में प्रयुक्त कार भी बरामदः वहीं पुलिस ने अपराधियों के लूट कांड में उपयोग में लाए गए एक कार को भी बरामद किया है. बताया जाता है कि ईद पर्व को ले शुक्रवार की देर रात एक पिकअप मुर्गी लेकर मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर से बंगाल के बारसोई जा रहा था. जैसे ही बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा रेलवे फाटक के पास पहुंचा. पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर मुर्गी लदे पिकअप से ड्राइवर को उतारकर गाड़ी अपने साथ ले गया. इस पिकअप पर लगभग दो लाख रुपये की मुर्गी थी.

ड्राइवर ने दर्ज कराई थी प्राथमिकीः पीड़ित ड्राइवर ने बनमनखी थाने में अज्ञात अपराधियों पर लूट का मामला दर्ज करवाया. घटना की जानकारी जैसे ही पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को मिली. उन्होंने बनमनखी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ड्राइवर की निशानदेही पर छापेमारी की. अपराधी ने मधेपुरा से गाड़ी की रेकी की. पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसमें अमोद कुमार और उदय यादव शामिल हैं. दोनों मधेपुरा जिले के श्रीनगर के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने लूट कांड में उपयोग में लाए गए कार को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए अपराधी के बयान पर अन्य दो अपराधिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.