पूर्णिया: कोविड 19 से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कह रही है, सोशल डिस्टेंस ही इस बीमारी से बचने के लिए एकमात्र विकल्प है. लेकिन लोग पूर्णिया सदर अस्पताल में सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. डॉक्टर से दिखाने के लिए यहां आए लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नहीं दिख रहे हैं.
पूर्णिया सदर अस्पताल का आउटडोर विभाग में तीन विभाग के मरीज एकत्रित होते हैं. यहां लोगों में थोड़ा भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं हैं. इस लापरवाही के साथ लोग कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं. ये नाजारा अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का भी है. यहां महिलाएं मासूम नवजात लेकर टीका लगाने के लिए पहुंची हैं. इस कोरोना के दौर में भी यहां कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही हैं. यहांं कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है. लेकिन ये लापरवाही मासूम बच्चे पर भारी पड़ सकता है. इनको इसका थोड़ा भी ख्याल नहीं है.
'लोग मारपीट पर उतर जाते हैं'
इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मी से सवाल किया गया, तो उसने बताया कि बच्चे को टीकाकरण कराने आए परिजनों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए बार-बार कहा जाता है. लेकिन यहां लोग बातों को अनसुनी कर देते हैं. अधिक दबाव बनाने पर लोग मारपीट पर उतर जाते हैं. ऐसे में हम क्या कर सकते हैं?