ETV Bharat / state

पूर्णिया में बोले पप्पू यादव- बिहार से शुरू होगी आजादी की दूसरी लड़ाई - रंगभूमि मैदान पूर्णिया

पप्पू यादव ने कहा कि  बिहार ने खुद ठाना है कि देश की आजादी की लड़ाई कहीं और से नहीं बिहार से ही चलेगी. यह बड़ी आजादी की लड़ाई है यहां दूसरा जिन्ना अब नहीं चलेगा.

CAA and NRC protest rally
Pappu Yadav
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:06 PM IST

पूर्णिया: जिले में इकबाल फाउंडेशन की ओर से सीएए और एनआरसी को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी और अमित साह पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार से ही आजादी की दूसरी लड़ाई शुरू की जाएगी.

Pappu Yadav
रैली में पहुंचे लोग

पप्पू यादव ने बीजेपी पर किया हमला
जिले में मंगलवार को रंगभूमि मैदान के रैली में पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह झारखंड में बीजेपी की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति में नफरत पैदा की गई और सूबे को बांटने का प्रयास किया जा रहा था. जनता ने सत्ता से बेदखल कर बीजेपी को सबक सीखा दिया है. उन्होंने कहा कि अब बारी बिहार और दिल्ली की है. अब बीजेपी एनआरसी के नाम पर देश को ना जलाए और ना ही मजहब के आधार पर सियासत करे.

इकबाल फाउंडेशन की रैली में पहुंचे पप्पू यादव

'यहां दूसरा जिन्ना नहीं होने देंगे'
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ने खुद ठाना है कि देश की आजादी की लड़ाई कहीं और से नहीं बिहार से ही चलेगी. यह बड़ी आजादी की लड़ाई है. यहां दूसरा जिन्ना अब नहीं चलेगा. बता दें कि इस रैली में इकबाल फाउंडेशन के चेयरमैन नियाज अहमद, कांग्रेस अध्यक्ष इंदु सिन्हा, सुमित सिंहा और एजाज अहमद भी मौजूद रहे.

CAA and NRC protest rally
पप्पू यादव ने बीजेपी पर किया हमला

पूर्णिया: जिले में इकबाल फाउंडेशन की ओर से सीएए और एनआरसी को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी और अमित साह पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार से ही आजादी की दूसरी लड़ाई शुरू की जाएगी.

Pappu Yadav
रैली में पहुंचे लोग

पप्पू यादव ने बीजेपी पर किया हमला
जिले में मंगलवार को रंगभूमि मैदान के रैली में पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह झारखंड में बीजेपी की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति में नफरत पैदा की गई और सूबे को बांटने का प्रयास किया जा रहा था. जनता ने सत्ता से बेदखल कर बीजेपी को सबक सीखा दिया है. उन्होंने कहा कि अब बारी बिहार और दिल्ली की है. अब बीजेपी एनआरसी के नाम पर देश को ना जलाए और ना ही मजहब के आधार पर सियासत करे.

इकबाल फाउंडेशन की रैली में पहुंचे पप्पू यादव

'यहां दूसरा जिन्ना नहीं होने देंगे'
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ने खुद ठाना है कि देश की आजादी की लड़ाई कहीं और से नहीं बिहार से ही चलेगी. यह बड़ी आजादी की लड़ाई है. यहां दूसरा जिन्ना अब नहीं चलेगा. बता दें कि इस रैली में इकबाल फाउंडेशन के चेयरमैन नियाज अहमद, कांग्रेस अध्यक्ष इंदु सिन्हा, सुमित सिंहा और एजाज अहमद भी मौजूद रहे.

CAA and NRC protest rally
पप्पू यादव ने बीजेपी पर किया हमला
Intro:सीएए और एनआरसी पर सुलगी आज फिलहाल बुझने का नाम नहीं ले रही। वहीं आम चुनावों के बाद अब तक शांत बैठा विपक्ष भी हाथ आए मुद्दे को इतनी आसानी से जाने नहीं देना चाहता। यही वजह है कि कन्हैया के शुरू हुई रैलियों के बाद आज पप्पू यादव पूर्णिया पंहुचे। इस बाबत सीएए व एनआरसी के खिलाफ एकजुट हुए इस रैली में 50 हजार से भी अधिक लोग उन्हें सुनने पंहुचे। वहीं पीएम व साह पर हमले बोलते हुए पप्पू यादव ने पीएम पर जमकर निशाना साधा।




Body:एनआरसी व सीएए को लेकर पप्पू यादव का पीएम पर हमला....

रंगभूमि मैदान स्थित सियासी मंच से झारखंड चुनाव पर बीजेपी की फजीहत भरी शिकस्त पर हमले बोलते हुए उन्होंने कहा कि
पीएम मोदी व अमित शाह पर हमले करते हुए कहा कि जिस तरह झारखंड में भाजपा द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति में नफरत पैदा कर सूबे को बांटा जा रहा था। जनता ने सत्ता से बेदखल कर भाजपा को सबक सीखा दिया कि मजहब की सियासत अब देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगा। अब बारी बिहार और दिल्ली की है।



बिहार से होगा विपक्ष की आजादी की लड़ाई का आगाज....

एनआरसी के नाम पर देश को मत जलाए और न ही मजहब के आधार पर यह सरकार हिन्दू-मुस्लिम की सियासत करें। बिहार ने खुद ठाना है कि देश की आजादी की लड़ाई कहीं और से नहीं बिहार से ही चलेगी। यह बड़ी आजादी की लड़ाई है यहां दूसरा जिन्ना अब नहीं चलेगा। इस दौरान पप्पू यादव ने जेएनयू छात्रसंघ नेता कन्हैया कुमार के मुझे चाहिए आजादी वाला नारा दोहराया।


देश को आर्थिक असमता कानून की जरूरत....


सीएए और एनआरसी की विभाजन कारी सियासत करना बंद करे। देश को एक सूत्र में बांधे रखने के बजाए ऐसे कानून से मुसलमानों को बाहर रखना देश कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर सरकार को कानून लाना ही है तो बेरोजगारी ,गरीबी और आर्थिक असमता दूर करने का कानून लाए। ऐसे कानून लाकर देश में आग लगाने का काम न करे वरना पंजाब ,महाराष्ट्र और झारखंड में ही जनता ने नकारा है मोदी नेतृत्व को आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार से भी सुफड़ा साफ कर देगी।



बोले पप्पू खुद जलेंगे बिहार को जलाने वाले....


पीएम पर हमलावर पप्पू यादव ने कहा कि अगर ऐसे कानून को लाना ही था। मुस्लिम के साथ भेदभाव नहीं किया जाना था। इसे
अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में ही क्यों वर्मा ,भूटान, नेपाल ,श्रीलंका जैसे देशों को भी शामिल करने के साथ ही मुस्लिम सम्प्रदाय को भी कानून में जगह दी जानी थी। बेहद जल्द देश के संविधान को जलाने वाले खुद जलेंगे। देश देखेगा


ये रहे मौजूद...

वहीं एनआरसी व सीएए को लेकर बुलाई गई रैली का आयोजन इकबाल फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था। जहां फाउंडेशन के चेयरमैन नियाज अहमद , कांग्रेस अध्यक्ष इंदु सिन्हा ,सुमित सिंहा व एजाज अहमद मौजूद रहे।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.