ETV Bharat / state

पूर्णिया:घर से बुलाकर दोस्तों ने की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पूर्णिया के सुभाष नगर में होली की पार्टी के बहाने एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक प्राइवेट स्कूल का वाहन चालक था. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है.

author img

By

Published : Mar 10, 2020, 11:31 PM IST

दोस्तों ने की युवक की हत्या
दोस्तों ने की युवक की हत्या

पूर्णिया: जिले के सुभाष नगर में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पिंटू पासवान के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पिंटू के दोस्तों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

'होली की पार्टी के बहाने की हत्या'
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पिंटू अपने घर में होली खेल रहा था. तभी उसके दोस्तों ने फोन कर उसे होली की पार्टी के लिए बुलाया और बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के भाई ने बताया कि उसे किसी अन्य आदमी ने फोन पर मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना पर हम अस्पताल पहुंचे, जहां पिंटू मृत पड़ा था. मृतक के परिजनों ने पिंटू की हत्या का आरोप उसके दोस्तों संतोष और चंदन पर लगाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जें में ले लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस ने कहा कि मृत पिंटू एक प्राइवेट स्कूल का वाहन चालक था. उसे कोई अज्ञात आदमी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया. मृतक का मोबाइल भी गायब है. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पूर्णिया: जिले के सुभाष नगर में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पिंटू पासवान के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पिंटू के दोस्तों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

'होली की पार्टी के बहाने की हत्या'
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पिंटू अपने घर में होली खेल रहा था. तभी उसके दोस्तों ने फोन कर उसे होली की पार्टी के लिए बुलाया और बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के भाई ने बताया कि उसे किसी अन्य आदमी ने फोन पर मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना पर हम अस्पताल पहुंचे, जहां पिंटू मृत पड़ा था. मृतक के परिजनों ने पिंटू की हत्या का आरोप उसके दोस्तों संतोष और चंदन पर लगाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जें में ले लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस ने कहा कि मृत पिंटू एक प्राइवेट स्कूल का वाहन चालक था. उसे कोई अज्ञात आदमी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया. मृतक का मोबाइल भी गायब है. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.