ETV Bharat / state

पूर्णिया से हरियाणा जा रहा श्रमिकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 17 घायल - purnea news

यूपी के हरदोई जिले में गुरुवार को बिहार के पूर्णिया से हरियाणा जा रहे श्रमिकों का वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में एक श्रमिक की मौत गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए.

यूपी
यूपी
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:50 PM IST

हरदोई/पूर्णिया: जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 17 गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी श्रमिक बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे और हरियाणा के करनाल में धान लगाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में हरदोई जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से इन श्रमिकों का वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया. हादसे में श्रमिकों का वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है.

धान लगाने के लिए जा रहे थे श्रमिक
यह हादसा शाहजहांपुर हाई-वे पर थाना बेहटा गोकुल इलाके के सैदपुर गांव के पास हुआ. मिनी बस के माध्यम से बिहार के रहने वाले मजदूरों को धान लगाने के लिए बिहार से करनाल ले जाया जा रहा था. पूर्णिया जिले से ले जाए जा रहे श्रमिकों का वाहन रास्ते में सैदपुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर एक सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से जाकर टकरा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मिनी बस के उड़े परखच्चे
टक्कर इतनी तेज थी कि श्रमिकों को ले जाने वाली मिनी बस के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल बिहार के पूर्णिया जिले के कदवा गांव के रहने वाले 45 साल के मुजाहिद की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि तोहिब, बाबुल, हसीब, शिव मोहन, मुजीब, जहांगीर, अफरोज, परवेज, अकबर और अलीम सहित 17 लोग घायल हुए हैं.

purnea
घायल श्रमिक

इनमें से कुछ का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडरपुर, जबकि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

'घायलों का चल रहा उपचार'
सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि बिहार के रहने वाले यह श्रमिक ट्रैवलर वाहन से हरियाणा के करनाल में धान लगाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में थाना बेहटा गोकुल इलाके में खड़े ट्रक में इनका वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया, जिसमें 17 लोग घायल हुए हैं. वहीं उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. घायलों का उपचार चल रहा है.

हरदोई/पूर्णिया: जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 17 गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी श्रमिक बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे और हरियाणा के करनाल में धान लगाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में हरदोई जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से इन श्रमिकों का वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया. हादसे में श्रमिकों का वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है.

धान लगाने के लिए जा रहे थे श्रमिक
यह हादसा शाहजहांपुर हाई-वे पर थाना बेहटा गोकुल इलाके के सैदपुर गांव के पास हुआ. मिनी बस के माध्यम से बिहार के रहने वाले मजदूरों को धान लगाने के लिए बिहार से करनाल ले जाया जा रहा था. पूर्णिया जिले से ले जाए जा रहे श्रमिकों का वाहन रास्ते में सैदपुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर एक सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से जाकर टकरा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मिनी बस के उड़े परखच्चे
टक्कर इतनी तेज थी कि श्रमिकों को ले जाने वाली मिनी बस के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल बिहार के पूर्णिया जिले के कदवा गांव के रहने वाले 45 साल के मुजाहिद की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि तोहिब, बाबुल, हसीब, शिव मोहन, मुजीब, जहांगीर, अफरोज, परवेज, अकबर और अलीम सहित 17 लोग घायल हुए हैं.

purnea
घायल श्रमिक

इनमें से कुछ का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडरपुर, जबकि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

'घायलों का चल रहा उपचार'
सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि बिहार के रहने वाले यह श्रमिक ट्रैवलर वाहन से हरियाणा के करनाल में धान लगाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में थाना बेहटा गोकुल इलाके में खड़े ट्रक में इनका वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया, जिसमें 17 लोग घायल हुए हैं. वहीं उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. घायलों का उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.