पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बायपास स्थित रिद्धि सिद्धि पेट्रोल पंप के पास एक महिला का शव पाया गया. इसकी मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले थाने ले गई. बताया जाता है कि महिला की मौत अज्ञात गाड़ी के चपेट में आने से हुई है. बता दें कि महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पुलिस आस पास के गांव में महिला की जानकारी निकाल रही है. बताया जाता है कि महिला सब्जी लाने के लिए बाहर गई थी. तभी गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
मृत महिला की शिनाख्त बाकी
फिलहाल पुलिस थाने में शव को रख मृत महिला के परिजन का इंतजार में है. पुलिस के मुताबिक जब तक महिला की पहचान नहीं हो पाती है, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है.