पूर्णिया: जिले में शातिर चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले के खजांची थाना क्षेत्र का है. जहां चोर ने एक शिक्षक के बाइक की डिग्गी को तोड़कर एक लाख रुपयों की चोरी की है. वहीं, घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.
चोर ने तोड़ी बाइक की डिग्गी
पीड़ित शिक्षक का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है. जो सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया गोला गांव का रहने वाला है. शिक्षक ने बताया कि वे भट्टा बाजार के स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकाल भट्टा काली मंदिर रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे. जहां बैंक से ही पीछा कर रहे चोरों ने मौके का फायदा उठाकर डिग्गी तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया.
हालांकि चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मौके पर पहुंच कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस का का कहना है कि मामले को लेकर छानबीन जारी है. फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.