पूर्णिया: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना के क्रम में बताया जा रहा है कि भवानीपुर थाना में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक और मैजिक की आमने-सामने टक्कर में मैजिक चालक की घनटास्थल पर मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर मैजिक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां घायल की स्थिति नाजुक देख उसे पूर्णिया से भागलपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं, मृतक की पहचान दीपक साहनी के रुप में हुआ है, जो पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र चौहान टोला निवासी है.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
'दीपक पूर्णिया सदर थाना स्थित गुलाब बाग मंडी में किसी व्यापारी के यहां मैजिक गाड़ी का स्टॉप था. कल गुलाबा मंडी से मैजिक गाड़ी पर भवानीपुर के व्यापारी का माल लोड कर उसे पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान भवानीपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार की ट्रक और मैजिक की टक्कर में घटनास्थल पर ही दीपक की मौत हो गई. दीपक की शादी फरवरी माह में होने वाली थी. वह अपने परिवार का इकलौता वारिस था जो काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था.' - मिट्ठू कुमार, मृतक का परीजन
घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. लेकिन स्थानीय पुलिस ना तो घटनास्थल और ना ही सदर अस्पताल पहुंचा. स्थानीय लोगों की मदद से दीपक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक के पास से पाया गया कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है.