पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा लोहा पुल के समीप पिकअप भान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
मृतक के परिजन ने बताया कि उदय सिंह मॉर्निंग वॉक करते हुए एनएच- 31 के बगल में मंदिर के पास भगवान को प्रणाम कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप भान का ड्राइवर संतुलन खो दिया और सीधा उदय सिंह को ठोकर मार दी. जिससे उदय सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें: सूती धागे के निर्यात पर अंकुश लगाए सरकार : एईपीसी
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.