पूर्णियाः भारतीय सबलोग पार्टी सुल्तानगंज में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से एक फिल्म सिटी बनाने जा रही है. जिसका भूमि पूजन हो चुका है. यह फिल्म सिटी 100 एकड़ में फैला होगा. इसके चालू होने से बिहारी प्रतिभाओं को मौका मिलेगा.
जेल रोड स्थित एक निजी होटल में भारतीय सबलोग पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी. पार्टी के संयोजक संतोष रेणु यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी है. लेकिन यहां मंच और संसाधन के अभाव में उन्हें अवसर नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनकर तैयार हो जाने से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
सुशांत राजपूत मामले में एनआईए जांच की मांग
संतोष रेणु यादव ने कहा कि मूल रूप से पूर्णिया के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत फिल्मी दुनिया में तेजी से उभर रहे अभिनेता थे. जिनकी हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उनकी हत्या को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि सरकार सुशांत राजपूत मौत मामले में केंद्र से एनआईए जांच की भी सिफारिश करे.