ETV Bharat / state

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिला नवजात का शव, पुलिस की पूछताछ जारी - ETV BHARAT BIHAR

Dead Body Found In Purnia: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज कैंपस में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव एक बॉक्स में रखा हुआ था. वहीं, यह बाक्स अधीक्षक कार्यालय के पीछे फेंका हुआ मिला है.

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिला नवजात का शव
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिला नवजात का शव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 5:12 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पूर्णिया मेडिकल कॉलेज कैंपस में एक नवजात का शव मिला है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव अधीक्षक कार्यालय के पीछे फेंका हुआ मिला है.

मजदूरों ने दी जानकारी: मिली जानकारी के अनुसार, मिट्टी हटाव का काम कर रहे मजदूरों ने इस शव की जानकारी पुलिस एवं मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही के.हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. नवजात के शव को यहां किसने और कब रखा, इसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

शव को देखने के लिए लगी भीड़: घटना को लेकर मेडिकल स्टाफ का कहना है कि डिलेवरी के ठीक बाद ही किसी महिला ने गर्भ छिपाने के लिए इस तरह का घिनोनी काम किया है. वहीं, नवजात का शव मिलने की बात जैसे ही लोगों के कानों तक पहुंच रही है, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर जुट रही है.

"अधीक्षक कार्यालय के पीछे मिट्टी धुलाव का काम चल रहा है. काम करने के दौरान कुछ मजदूरों की नजर बॉक्स में फेंके गए नवजात पर पड़ी. जिसके बाद जीएमसीएच के हाउस कीपिंग स्टाफ और गार्ड मौके पर जुटे. जीएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों से पुछताछ कर रही है." - उज्ज्वल कुमार, हाऊस कीपिंग सुपरवाइजर

गार्ड से पूछताछ जारी: वहीं, जीएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि नवजात का शव कैंपस में कैसे आया, इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. गार्ड्स से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है, जिसके बाद के. हाट थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े- इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, तालाब में मिला नवजात का शव, पुलिस ने किया बरामद

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पूर्णिया मेडिकल कॉलेज कैंपस में एक नवजात का शव मिला है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव अधीक्षक कार्यालय के पीछे फेंका हुआ मिला है.

मजदूरों ने दी जानकारी: मिली जानकारी के अनुसार, मिट्टी हटाव का काम कर रहे मजदूरों ने इस शव की जानकारी पुलिस एवं मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही के.हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. नवजात के शव को यहां किसने और कब रखा, इसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

शव को देखने के लिए लगी भीड़: घटना को लेकर मेडिकल स्टाफ का कहना है कि डिलेवरी के ठीक बाद ही किसी महिला ने गर्भ छिपाने के लिए इस तरह का घिनोनी काम किया है. वहीं, नवजात का शव मिलने की बात जैसे ही लोगों के कानों तक पहुंच रही है, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर जुट रही है.

"अधीक्षक कार्यालय के पीछे मिट्टी धुलाव का काम चल रहा है. काम करने के दौरान कुछ मजदूरों की नजर बॉक्स में फेंके गए नवजात पर पड़ी. जिसके बाद जीएमसीएच के हाउस कीपिंग स्टाफ और गार्ड मौके पर जुटे. जीएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों से पुछताछ कर रही है." - उज्ज्वल कुमार, हाऊस कीपिंग सुपरवाइजर

गार्ड से पूछताछ जारी: वहीं, जीएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि नवजात का शव कैंपस में कैसे आया, इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. गार्ड्स से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है, जिसके बाद के. हाट थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े- इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, तालाब में मिला नवजात का शव, पुलिस ने किया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.