ETV Bharat / state

मुखिया प्रत्याशी ने लगाया मतगणना में धांधली का आरोप, चुनाव आयोग से की रिकाउंटिंग की मांग

पूर्णिया के धमदाहा प्रखण्ड की मुखिया प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रिकाउंटिंग किये जाने की मांग की है.

मुखिया प्रत्याशी
मुखिया प्रत्याशी
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:00 PM IST

पूर्णिया: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) में 5 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. कई जगहों पर प्रत्याशियों ने धांधली का आरोप लगाकर हंगामा किया. वहीं, पूर्णिया के धमदाहा प्रखण्ड (Dhamdaha Block of Purnia) के मोगलिया पुरणदाहा पश्चिम में भी ऐसा मामला सामने आया है. जहां मुखिया प्रत्याशी लुशी देवी और उनके पति गुड्डू झा ने मतगणना में धांधली के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन लोगों ने जिला निर्वाचन आयोग समेत प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी से रिकाउंटिंग की मांग की है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..

मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए धमदाहा प्रखंड के मोगलिया पुरणदाहा पश्चिम से मुखिया का चुनाव लड़ने वाली लुशी देवी व उनके पति गुड्डू झा ने कहा कि काउंटिंग के दौरान विपक्ष में खड़े हुए प्रत्याशी को जिताया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी में न तो वज्रगृह खोला गया और न ही ईवीएम डिस्प्ले ही दिखाया गया.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन को बिना उनकी जानकारी के खोल दिया गया था. जबकि नियमानुसार काउंटिंग होने पर अनाउंस किया जाता है और समय भी बताया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वोटों की गिनती बिना बताए करना बड़ी चाल है.

गुड्डू झा ने बताया कि जब उन्होंने इसकी मांग की तो वहां मौजूद अधिकारी लगातार टालते रहे. उन्होंने कहा उन्हें या तो व्रजगृह में लगे सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाए, या फिर प्रत्येक राउंड के परिणाम की अपडेट दिखाई जाए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. इसको लेकर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को मेल कर रिकाउंटिंग की मांग की है. साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त ,जिलाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी समेत संबंधित दूसरे अधिकारियों को आवेदन कर रिकाउंटिंग की मांग की है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- 'कितनी हत्याएं हो रही हैं वह उन्हें भी पता है और हमें भी'

पूर्णिया: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) में 5 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. कई जगहों पर प्रत्याशियों ने धांधली का आरोप लगाकर हंगामा किया. वहीं, पूर्णिया के धमदाहा प्रखण्ड (Dhamdaha Block of Purnia) के मोगलिया पुरणदाहा पश्चिम में भी ऐसा मामला सामने आया है. जहां मुखिया प्रत्याशी लुशी देवी और उनके पति गुड्डू झा ने मतगणना में धांधली के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन लोगों ने जिला निर्वाचन आयोग समेत प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी से रिकाउंटिंग की मांग की है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..

मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए धमदाहा प्रखंड के मोगलिया पुरणदाहा पश्चिम से मुखिया का चुनाव लड़ने वाली लुशी देवी व उनके पति गुड्डू झा ने कहा कि काउंटिंग के दौरान विपक्ष में खड़े हुए प्रत्याशी को जिताया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी में न तो वज्रगृह खोला गया और न ही ईवीएम डिस्प्ले ही दिखाया गया.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन को बिना उनकी जानकारी के खोल दिया गया था. जबकि नियमानुसार काउंटिंग होने पर अनाउंस किया जाता है और समय भी बताया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वोटों की गिनती बिना बताए करना बड़ी चाल है.

गुड्डू झा ने बताया कि जब उन्होंने इसकी मांग की तो वहां मौजूद अधिकारी लगातार टालते रहे. उन्होंने कहा उन्हें या तो व्रजगृह में लगे सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाए, या फिर प्रत्येक राउंड के परिणाम की अपडेट दिखाई जाए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. इसको लेकर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को मेल कर रिकाउंटिंग की मांग की है. साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त ,जिलाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी समेत संबंधित दूसरे अधिकारियों को आवेदन कर रिकाउंटिंग की मांग की है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- 'कितनी हत्याएं हो रही हैं वह उन्हें भी पता है और हमें भी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.