ETV Bharat / state

Moblynching In Purnea: जादू टोना के आरोप में एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला, बीमार बच्चा नहीं हो रहा था स्वस्थ

पूर्णिया में अंधविश्वास के कारण एक अधेड़ व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी. बताया जाता है कि पड़ोस में एक बच्चे का जन्म हुआ था. वही ठीक नहीं हो रहा था तो उसके परिवार के 7-8 लोगों ने पीट पीटकर मार (Moblynching in purnea) डाला. मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Purnea Crime News
Purnea Crime News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 5:06 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ को जादू टोना के आरोप में पीट पीट कर मार डाला. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता की उम्र करीब 55 वर्ष थी. पड़ोस में एक बच्चे का जन्म हुआ है. वह लंबे समय से बीमार है. ठीक नहीं हो रहा था तो पड़ोसियों ने पिता पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की. इलाज के दौरान पिता की अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ेंः Purnea Road Accident: तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने जा रहे एक परिवार के 6 लोग सड़क हादसे में घायल

"मृतक की पत्नी के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी घर से फरार चल रहा है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- रमेश कांत चौधरी, बायसी थाना अध्यक्ष

इलाज के दौरान हुई मौत: घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र की है. मृतक के बेटे ने बताया कि लगभग 7 से 8 की संख्या में पड़ोसी के परिवार के लोगों ने मिलकर जादू टोना का आरोप लगाकर पिता की बुरी तरह से पिटाई की. पिता के प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह से मारा गया. जिससे वे अधमरे हो गये. परिजनों की मदद से उनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां मौत हो गई.

पुलिस कर रही छापेमारीः पिटाई से मौत होने की सूचना मिलने के बाद बायसी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि घटना के सभी आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime : अधेड़ का हाथ पैर बांधकर की बेरहमी से पिटाई, टोना-टोटका में कर दी हत्या

इसे भी पढ़ेंः सुपौल: जादू-टोना के आरोप में महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने चार लोगों पर लगाया आरोप

इसे भी पढ़ेंः Bihar Mob Lynching : ट्रक में जानवरों की हड्डी लदी देख ड्राइवर की मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ को जादू टोना के आरोप में पीट पीट कर मार डाला. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता की उम्र करीब 55 वर्ष थी. पड़ोस में एक बच्चे का जन्म हुआ है. वह लंबे समय से बीमार है. ठीक नहीं हो रहा था तो पड़ोसियों ने पिता पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की. इलाज के दौरान पिता की अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ेंः Purnea Road Accident: तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने जा रहे एक परिवार के 6 लोग सड़क हादसे में घायल

"मृतक की पत्नी के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी घर से फरार चल रहा है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- रमेश कांत चौधरी, बायसी थाना अध्यक्ष

इलाज के दौरान हुई मौत: घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र की है. मृतक के बेटे ने बताया कि लगभग 7 से 8 की संख्या में पड़ोसी के परिवार के लोगों ने मिलकर जादू टोना का आरोप लगाकर पिता की बुरी तरह से पिटाई की. पिता के प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह से मारा गया. जिससे वे अधमरे हो गये. परिजनों की मदद से उनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां मौत हो गई.

पुलिस कर रही छापेमारीः पिटाई से मौत होने की सूचना मिलने के बाद बायसी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि घटना के सभी आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime : अधेड़ का हाथ पैर बांधकर की बेरहमी से पिटाई, टोना-टोटका में कर दी हत्या

इसे भी पढ़ेंः सुपौल: जादू-टोना के आरोप में महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने चार लोगों पर लगाया आरोप

इसे भी पढ़ेंः Bihar Mob Lynching : ट्रक में जानवरों की हड्डी लदी देख ड्राइवर की मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.