ETV Bharat / state

ये हुई न बात! सड़क पर खुद उतरी JDU विधायक, चप्पे-चप्पे को कर रही सैनिटाइज - लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद रखना

जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉकडाउन का पालन करें. कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने का महज एक उपाय है. खुद को लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद रखना.

JDU विधायक
JDU विधायक
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:49 AM IST

पूर्णिया : जिले में लॉकडाउन के दौरान एक अनूठी तस्वीर सामने आई है. जहां कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के खात्मे के लिए खुद विधायक लेसी सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र को कोरोना से महफूज करने निकल पड़ी हैं. इस दौरान दर्जन भर दस्ते के साथ धमदाहा से जेडीयू से विधायक लेसी सिंह खुद हाथों में सैनेटाइजिंग मशीन लेकर चप्पे-चप्पे को सैनेटाज कर रही हैं. वहींं, अपने विधायक को जनता के प्रति यह समर्पण देख हर कोई विधायक की तारीफ करता नजर आ रहा है.

हाथों में सैनेटाजर शस्त्र लेकर खुद निकल पड़ी विधायक साहिबा
इस बाबत धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को सेनेटाइज करने का जिम्मा मैंने खुद अपने कंधे उठाया है. इसमें दर्जनों साथी मेरी मदद करेंगे. इसके तहत 11 पंचायत को सनराइज कर इसकी शुरुआत कर दी गई है. आगे इस विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत, गांव और टोले- मोहल्ले को सनराइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस किसी भी सूरत में यहां ना फैले.

देखें पूरी रिपोर्ट

जनता से की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉकडाउन का पालन करें. कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने का महज एक उपाय है. खुद को लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद रखना. सरकार राशन से लेकर बाकी तमाम सुविधाएं हर घर तक पहुंचा रही है. किसी भी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है. घर में रहकर ही हम खतरनाक वायरस का खात्मा कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि घर और इससे बाहर अगर किसी भी काम से निकले हो तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. एक- दूसरे से दूरी बनाकर खड़े रहें, ताकि कोरोना वायरस का फैलाव ना हो.

purnea
लेसी सिंह, जेडीयू विधायक

सरकार कर रही हर समुचित व्यवस्था
पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि घर में रहकर ही कोरोना वायरस को पटखनी दी जा सकती है. लिहाजा सरकार सभी समुचित व्यवस्थाएं कराने में तत्पर है. इसके तहत टोले- मोहल्ले तक प्रशासन के माध्यम से भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है. हर गरीब के खाते में 1 हजार रुपये प्रति माह डाले जा रहे हैं. गैस की किल्लत ना हो सो उज्ज्वला योजना के तहत गैस दिया जा रहा है. वहीं, लाल या पीला कार्डधारियों को राशन की व्यवस्था सरकार करा रही है. ऐसे में जरूरत है घर में रहकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में सरकार की मदद करने की.

पूर्णिया : जिले में लॉकडाउन के दौरान एक अनूठी तस्वीर सामने आई है. जहां कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के खात्मे के लिए खुद विधायक लेसी सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र को कोरोना से महफूज करने निकल पड़ी हैं. इस दौरान दर्जन भर दस्ते के साथ धमदाहा से जेडीयू से विधायक लेसी सिंह खुद हाथों में सैनेटाइजिंग मशीन लेकर चप्पे-चप्पे को सैनेटाज कर रही हैं. वहींं, अपने विधायक को जनता के प्रति यह समर्पण देख हर कोई विधायक की तारीफ करता नजर आ रहा है.

हाथों में सैनेटाजर शस्त्र लेकर खुद निकल पड़ी विधायक साहिबा
इस बाबत धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को सेनेटाइज करने का जिम्मा मैंने खुद अपने कंधे उठाया है. इसमें दर्जनों साथी मेरी मदद करेंगे. इसके तहत 11 पंचायत को सनराइज कर इसकी शुरुआत कर दी गई है. आगे इस विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत, गांव और टोले- मोहल्ले को सनराइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस किसी भी सूरत में यहां ना फैले.

देखें पूरी रिपोर्ट

जनता से की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉकडाउन का पालन करें. कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने का महज एक उपाय है. खुद को लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद रखना. सरकार राशन से लेकर बाकी तमाम सुविधाएं हर घर तक पहुंचा रही है. किसी भी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है. घर में रहकर ही हम खतरनाक वायरस का खात्मा कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि घर और इससे बाहर अगर किसी भी काम से निकले हो तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. एक- दूसरे से दूरी बनाकर खड़े रहें, ताकि कोरोना वायरस का फैलाव ना हो.

purnea
लेसी सिंह, जेडीयू विधायक

सरकार कर रही हर समुचित व्यवस्था
पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि घर में रहकर ही कोरोना वायरस को पटखनी दी जा सकती है. लिहाजा सरकार सभी समुचित व्यवस्थाएं कराने में तत्पर है. इसके तहत टोले- मोहल्ले तक प्रशासन के माध्यम से भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है. हर गरीब के खाते में 1 हजार रुपये प्रति माह डाले जा रहे हैं. गैस की किल्लत ना हो सो उज्ज्वला योजना के तहत गैस दिया जा रहा है. वहीं, लाल या पीला कार्डधारियों को राशन की व्यवस्था सरकार करा रही है. ऐसे में जरूरत है घर में रहकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में सरकार की मदद करने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.