ETV Bharat / state

Purnea News: लापता युवक की नदी किनारे मिली बाइक और बैग, अनहोनी की आशंका - लापता केमिस्ट की बाइक नदी किनारे मिली

पूर्णिया में दवा दुकान चलाने वाला एक युवक कल रात से ही लापता (Medicine shopkeeper missing in Purnea ) है. वह रात में दुकान से घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं सुबह में एक नदी के किनारे युवक की बाइक मिली और वहीं उसका बैग भी पड़ा हुआ था. पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 3:47 PM IST

लापता युवक की तलाश मे जुटी पुलिस

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दवा दुकान चलाने वाला एक युवक अचानक गायब (Youth missing in Purnea ) हो गया है और उसकी बाइक नदी किनारे से मिली है. ऐसे में परिजन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी मोहित रंजन शुक्रवार रात से लापता हैं. परिजन ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. मोहित रंजन मरंगा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के पास दवा दुकान चलाता है.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: 7 दिन लापता सिंटू का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शाम सात बजे दुकान बंदकर लौट जाता था युवकः लापता युवक मोहित के पिता ने बताया कि रोज की तरह मोहित अपने घर से पावर ग्रिड स्थित दवा की दुकान पर गया था. वह रोज रात के सात बजे दुकान बंद कर घर वापस लौटता था. कल जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो हमें चिंता होने लगी. हमलोग मोहित को खोजने के लिए घर से निकलकर पावर ग्रिड स्थित दुकान पर गए. वहां के लोगों ने बताया कि 8 बजे के लगभग दुकान बंद कर मोहित निकल गया है. काफी खोजबीन के बाद भी जब मोहित का कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय सहायक थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.

बिलोरी नदी के पास मिली बाइकः पिता ने बताया कि आज सुबह में हमारे पड़ोसी जब गुलाबबाग से बायपास होते हुए घर आए तो, मोहित की मोटरसाइकिल को बिलोरी पुल के नीचे देखा. इसकी जानकारी पड़ोसी ने हमलोगों को दी. जब हमलोग पुल के पास पहुंचे तो बेटे की मोटरसाइकिल और उसका बैग नदी किनारे पाया. इसकी जानकारी मरंगा थाना पुलिस को दी गई. मगर मोहित का कुछ भी पता नहीं चल पाया. ऐसे में परिजनों की अनहोनी की चिंता सता रही है.

"मोहित अपने घर से पावर ग्रिड स्थित दवा की दुकान पर गया था. वह रोज रात के सात बजे दुकान बंद कर घर वापस लौटता था. कल जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो हमें चिंता होने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी जब मोहित का कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय सहायक थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. आज सुबह नदी किनारे बेटे की बाइक और बैग मिला" - शिव कुमार साह, मोहित के पिता

सभी से मोहित के हैं अच्छे संबंधः स्थानीय थाने की पुलिस बिलोरी पुल पहुंचकर जांच में जुट गई है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस मकान में मोहित का दुकान था. उस मकान मालिक का कहना है कि पिछले 6 माह से मोहित दवा दुकान चला रहा है और उसका व्यवहार इतना अच्छा था कि सभी लोगों से परिवारिक संबंध बना रखा था. मोहित के मुहल्ला शारदा नगर में भी सभी लोग मोहित के व्यवहार के कारण सब से संबंध अच्छे बता रहे हैं. पुलिस परिजन से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

लापता युवक की तलाश मे जुटी पुलिस

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दवा दुकान चलाने वाला एक युवक अचानक गायब (Youth missing in Purnea ) हो गया है और उसकी बाइक नदी किनारे से मिली है. ऐसे में परिजन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी मोहित रंजन शुक्रवार रात से लापता हैं. परिजन ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. मोहित रंजन मरंगा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के पास दवा दुकान चलाता है.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: 7 दिन लापता सिंटू का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शाम सात बजे दुकान बंदकर लौट जाता था युवकः लापता युवक मोहित के पिता ने बताया कि रोज की तरह मोहित अपने घर से पावर ग्रिड स्थित दवा की दुकान पर गया था. वह रोज रात के सात बजे दुकान बंद कर घर वापस लौटता था. कल जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो हमें चिंता होने लगी. हमलोग मोहित को खोजने के लिए घर से निकलकर पावर ग्रिड स्थित दुकान पर गए. वहां के लोगों ने बताया कि 8 बजे के लगभग दुकान बंद कर मोहित निकल गया है. काफी खोजबीन के बाद भी जब मोहित का कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय सहायक थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.

बिलोरी नदी के पास मिली बाइकः पिता ने बताया कि आज सुबह में हमारे पड़ोसी जब गुलाबबाग से बायपास होते हुए घर आए तो, मोहित की मोटरसाइकिल को बिलोरी पुल के नीचे देखा. इसकी जानकारी पड़ोसी ने हमलोगों को दी. जब हमलोग पुल के पास पहुंचे तो बेटे की मोटरसाइकिल और उसका बैग नदी किनारे पाया. इसकी जानकारी मरंगा थाना पुलिस को दी गई. मगर मोहित का कुछ भी पता नहीं चल पाया. ऐसे में परिजनों की अनहोनी की चिंता सता रही है.

"मोहित अपने घर से पावर ग्रिड स्थित दवा की दुकान पर गया था. वह रोज रात के सात बजे दुकान बंद कर घर वापस लौटता था. कल जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो हमें चिंता होने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी जब मोहित का कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय सहायक थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. आज सुबह नदी किनारे बेटे की बाइक और बैग मिला" - शिव कुमार साह, मोहित के पिता

सभी से मोहित के हैं अच्छे संबंधः स्थानीय थाने की पुलिस बिलोरी पुल पहुंचकर जांच में जुट गई है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस मकान में मोहित का दुकान था. उस मकान मालिक का कहना है कि पिछले 6 माह से मोहित दवा दुकान चला रहा है और उसका व्यवहार इतना अच्छा था कि सभी लोगों से परिवारिक संबंध बना रखा था. मोहित के मुहल्ला शारदा नगर में भी सभी लोग मोहित के व्यवहार के कारण सब से संबंध अच्छे बता रहे हैं. पुलिस परिजन से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.