ETV Bharat / state

पूर्णिया: छठ पर्व के दौरान नदी में पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत - chhath in purnea

मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे.

नदी में पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 2:26 PM IST

पूर्णिया: जिले में छठ के दौरान नदी में पैर फिसल जाने के कारण एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के रामबाग का रहने वाला था. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

घाट पर नदी में फिसला पैर
घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह भगवान को मां की ओर से अर्घ्य देते समय पिता का पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गए. साथ ही कुछ दूर नदी में बहते हुए चले गए. जिसके बाद अगल-बगल के लोगों ने पिता को पानी से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

छठ पर्व के दौरान नदी में पैर फिसलने से व्यक्ति की हुई मौत

'पिता करते थे मजदूरी'
अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते थे और परिवार का भरन-पोषण करते थे.

पूर्णिया: जिले में छठ के दौरान नदी में पैर फिसल जाने के कारण एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के रामबाग का रहने वाला था. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

घाट पर नदी में फिसला पैर
घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह भगवान को मां की ओर से अर्घ्य देते समय पिता का पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गए. साथ ही कुछ दूर नदी में बहते हुए चले गए. जिसके बाद अगल-बगल के लोगों ने पिता को पानी से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

छठ पर्व के दौरान नदी में पैर फिसलने से व्यक्ति की हुई मौत

'पिता करते थे मजदूरी'
अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते थे और परिवार का भरन-पोषण करते थे.

Intro:ANCHOR--पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी रामकेशर की मौत छठ घाट पर अर्ग देते समय पैर फिसल जाने के कारण डूबने से हुई। रामकेशर की पत्नी कर रही थी छठ व्रत।परिवार में मातम का माहौल।


Body:VO--घटना के सम्बन्ध में मृतक का बेटा हरिनंदन ने बताया कि कल शाम सभी परिवार भगवान भास्कर कल अर्ग दे घर वापिस गए थे। इस पर्व को ले घर मे काफी हर्षोल्लास था। आज सुबह मृतक रामकेशर अपनी पत्नी के किये छठ व्रत में अर्ध देते समय उसका पैर फिसल गया और वो नदी में बहता हुआ कुछ दूर चला गया।रामकेशर तैरना नही जानता है जिस वजह से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। अगल बगल के लोग रामकेशर के शव को पानी से छान बाहर निकाले। रामकेशर के घर मे खुशी का माहौल मातम में बदल गया। यह घटना कप्तान पूल स्थित छठ घाट पर हुई। परिजन को लगा था कि रामकेशर के सांस चल रहे हैं जिस वजह से उसे सदर अस्पताल ले परिजन पहुंचे मगर डॉक्टर ने उसे मृत बताया। रामकेशर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। रामकेशर अपने पिछे पत्नी एवं चार बच्चो को छोड गया।

BYTE--हरिनंदन (मृतक का बेटा)


Conclusion:खुशी का माहौल थोड़ी सी लापरवाही के कारण मातमी माहौल बनता दिखता है।

ABHAY KUMAR SINHA
ETV BHARAT
PURNEA
Last Updated : Nov 3, 2019, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.