पूर्णिया: जिले में छठ के दौरान नदी में पैर फिसल जाने के कारण एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के रामबाग का रहने वाला था. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
घाट पर नदी में फिसला पैर
घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह भगवान को मां की ओर से अर्घ्य देते समय पिता का पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गए. साथ ही कुछ दूर नदी में बहते हुए चले गए. जिसके बाद अगल-बगल के लोगों ने पिता को पानी से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
'पिता करते थे मजदूरी'
अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते थे और परिवार का भरन-पोषण करते थे.