पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में डूबने शख्स की मौत हो गई है. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 का है. मवेशी को बचाने के लिए गए शख्स की पोखर में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है. कुछ दिन बाद अशरफ के घर से बेटी की डोली उठने वाली थी. वहीं आज उस घर से अशरफ का जनाजा उठ रहा है. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें-Purnea News: दाह संस्कार में गए दो बच्चों की डूबने से मौत, शवों की तलाश जारी
गाय को बचाने में गई जान: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद अशरफ की गाय गांव के बगल में बने पोखर में फस गई थी. जिसे निकालने के लिए अशरफ पोखर में उतरा और उसका पैर फिसल गया. जिससे वह पोखर में डूब गया. अशरफ को तैरना नहीं आता था जिस वजह से डूबकर उसकी मौत हो गई.
पोखर में डूबने से शख्स की मौत: जब देर रात तक अशरफ घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने निकल गए. पोखर के बगल से गुजरने के दौरान अशरफ के परिजन की निगाह पोखर में तैरते हुए उसके चप्पल पर पड़ी. परिजनों को शक हुआ, जब खोजबीन की गई तो पोखर से अशरफ का शव निकाला गया. शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया.
बेटी की होने वाली थी शादी: बताया जा रहा है कि मोहम्मद अशरफ की दो बेटी और एक बेटा है. कुछ महीने बाद एक बेटी की शादी होने वाली थी लेकिन अब उसकी मौत से घर में मातम छा गया है. वहीं घटना की जानकारी मीरगंज थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.