पूर्णिया: बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में एक किराना दुकानदार से कुछ बदमाशों ने लूटपाट करने की कोशिश की. दुकानदार के विरोध करने पर अपराधियों ने उसपर गोली चाला दी और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
पूरा मामला
घटना भवानीपुर स्थित पुराना थाना के पास की है. यहां किराना दुकान चलाने वाले दीनदयाल और उसका स्टाफ रात को दुकान बंद कर अपना घर लौट रहा था. तभी कुछ अपराधी लूट के फिराक से उन्हें रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने दीनदयाल से पैसे मांगे. जिसका उसने विरोध किया. उसके विरोध करने पर अपराधी गोली मारकर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. गोली लगने से दुकान मालिक बुरी तरह से घायल हो गया. तभी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने फौरन इलाके की नाकाबंदी की. पुलिस अघिकारी के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की छापेमारी की जा रही है. व्यवसायी के होश में आने के बाद ही बदमाशों का हूलिया मालूम चल सकता है.