ETV Bharat / state

जल्द ही सारी सुविधा से लैस होगा पूर्णिया का कोर्ट स्टेशन, चीफ इंजीनियर ने किया निरीक्षण - facility on railway station

कोर्ट स्टेशन से लंबी दूरी की कई गाड़ियां चलाई जाएंगी. रेलवे ट्रैक पर पत्थर की कमी है. इस वजह से ट्रेन की स्पीड पर असर पड़ता है. उसकी व्यवस्था भी की जा रही है.

पूर्णिया का कोर्ट स्टेशन
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:39 AM IST

पूर्णियाः जिले का कोर्ट स्टेशन भी अब सारी सुविधाओं से लैस दिखेगा. अब इस स्टेशन पर चौथी लाइन की भी व्यवस्था की जाएगी. ये बातें हाजीपुर जोन के चीफ इंजीनियर के.डी. बहल ने कोर्ट स्टेशन के निरक्षण के दौरान कही.

जल्द चलेगी लंबी दूरी की ट्रेनें
कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण करने आये हाजीपुर जोन के चीफ इंजीनियर के.डी. बहल ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर की कमी है. इस वजह से ट्रेन की स्पीड पर असर पड़ता है. उसकी व्यवस्था की जा रही है. इस स्टेशन पर चौथी लाइन की भी व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों और बिजनेस मैन के लिए सारी सुविधा की व्यवस्था की जा रही है.

जानकारी देते स्टेशन मास्टर

रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
इसके पूर्व 13 अप्रैल को डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन भी पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने भी बताया था कि इस स्टेशन पर वाशिंग पिट बनाया जाएगा ताकि यहां से लंबी दूरी की गाड़ी चलाई जा सके. इसका प्रस्ताव समस्तीपुर के डीआरएम ने रेलवे बोर्ड को भेजा था.

समस्याओं का होगा निदान
स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोगों ने चीफ इंजीनियर को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें शौचालय, शुद्ध पेयजल, यात्री विश्रामगृह और सड़क जैसी सुविधा की मांग की. इन लोगों को भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही रेलवे उनकी मांगों पर ध्यान देगा.

पूर्णियाः जिले का कोर्ट स्टेशन भी अब सारी सुविधाओं से लैस दिखेगा. अब इस स्टेशन पर चौथी लाइन की भी व्यवस्था की जाएगी. ये बातें हाजीपुर जोन के चीफ इंजीनियर के.डी. बहल ने कोर्ट स्टेशन के निरक्षण के दौरान कही.

जल्द चलेगी लंबी दूरी की ट्रेनें
कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण करने आये हाजीपुर जोन के चीफ इंजीनियर के.डी. बहल ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर की कमी है. इस वजह से ट्रेन की स्पीड पर असर पड़ता है. उसकी व्यवस्था की जा रही है. इस स्टेशन पर चौथी लाइन की भी व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों और बिजनेस मैन के लिए सारी सुविधा की व्यवस्था की जा रही है.

जानकारी देते स्टेशन मास्टर

रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
इसके पूर्व 13 अप्रैल को डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन भी पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने भी बताया था कि इस स्टेशन पर वाशिंग पिट बनाया जाएगा ताकि यहां से लंबी दूरी की गाड़ी चलाई जा सके. इसका प्रस्ताव समस्तीपुर के डीआरएम ने रेलवे बोर्ड को भेजा था.

समस्याओं का होगा निदान
स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोगों ने चीफ इंजीनियर को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें शौचालय, शुद्ध पेयजल, यात्री विश्रामगृह और सड़क जैसी सुविधा की मांग की. इन लोगों को भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही रेलवे उनकी मांगों पर ध्यान देगा.

Intro:पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण करने आये हाजीपुर जॉन के चीफ इंजीनियर के.डी. रलह ने बताया कि इस स्टेशन पर चौथी लाईन की भी व्यवस्था की जाएगी । वही रेलवे ट्रैक पर पत्थर की कमी है जिस वजह से ट्रेन की स्पीड पर असर पड़ता है उसकी भी व्यवस्था की जा रही है ।


Body:पूर्णिया का कोर्ट स्टेशन भी अब सारी सुविधाओं से लेस दिखेगा । यात्रियों एवं विजनेश मेन के लिए सारी सुविधा की व्यवस्था की जा रही हैं । यह बात हाजीपुर रेलवे जॉन के चीफके डी रल्ह ने बताई । इस स्टेशन पर अभी रेल के तीन ट्रैक है चौथे ट्रैक बनने की बात भी कही । इसके पूर्व 13 अप्रैल को डी आर एम रविन्द्र कुमार जैन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुचे थे । उन्होंने भी बताई थी कि इस स्टेशन पर वाशिंग पिट बनाया जाएगा ताकि यहाँ से लंबी दूरी की गाड़ी चलाई जा सकेगी । इसके प्रस्ताव समस्तीपुर के डी आर एम ने रेलवे बोर्ड को भेजा था । चीफ इंजीनियर के आने की बात जैसे ही लोगो ने सुनी स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को ले उनसे मिल अपनी बात रखी और एक ज्ञापन सौपा । जिसमे सौचालय , शुद्ध पे जल , यात्री विश्रामलय और सड़क जैसी सुविधा की मांग की । उनलोगों को भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही रेलवे द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा । इस स्टेशन पर विजनेश करने वाले लोग के समान रखने के लिए गोदाम की सुविधा नहीं है । अगर किसी भी व्यापारी का समान आता है तो उसे बाहर रखा जाता है जो सुरक्षित नही है और बरसात के समय मे खराब होने की बात रहती है । इससे लगता है कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर आने वाले कुछ ही दिनों मे यात्रियों के लिए सारी सुविधा मिलते दिखने लगेगी ।
BH_PUR_VO+ BYTE
BYTE---केशव कुमार गिरि ( बुजुर्ग समाज )
BYTE---मृतुन्जय मिश्रा ( स्टेशन मास्टर , कोर्ट स्टेशन )

NOTE--- एक वीओ और चीफ इंजीनियर का बाइट मेल पर अटेच किया गया है सर । कृपया देखने का कष्ट करेंगे ।


Conclusion:अगर जल्द ही सभी सुविधाएं इन स्टेशन पर यात्रियों को मिलने लगेगी तो स्थनीय लोगो को एक सौगात मिल जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.