ETV Bharat / state

Liquor Smuggling In Purnea: शराब तस्कर निकला पूर्व मुखिया का बेटा, बंगाल से ला रहा था ब्रांडेड वाइन - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्करी नहीं रूक रही है. पुलिस ने छापेमारी कर शराब से लदा एक कार जब्त किया है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक पूर्व मुखिया का पुत्र है. वह बंगाल से ब्रांडेड शराब लेकर आ रहा था. पढ़ें पूरी खबर ...

पूर्णिया में शराब की तस्करी
पूर्णिया में शराब की तस्करी
author img

By

Published : May 19, 2023, 7:13 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार से 140 बोतल शराब जब्त किया और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र से पकड़ा. गिरफ्तार कार चालक पूर्व मुखिया का बेटा है. वह पूर्णिया में शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया: विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

140 शराब की बोतल बरामद: दरअसल, पूरा मामला जिला के अमौर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब पूर्णिया से लायी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर सलता चौक के समीप वाहन चेकिंग करने लगी. इस नाकाबंदी में पुलिस ने एक कार को रोका. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 140 बोतल शराब बरामद हुआ. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

"पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार पर बंगाल से शराब लायी जा रही है. फौरन पुलिस ने टीम गठित कर सलता चौक के समीप वाहन चेकिंग की. इस चेकिंग में कार से शराब बरामद किया गया. कार को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार कार चालक पूर्व मुखिया के बेटे को जेल भेज दिया गया." - आरपी सिंह, दारोगा

पूर्णिया में शराब की तस्करी: गिरफ्तार कार चालक की पहचान पूर्व मुखिया पशुपति नाथ शर्मा के पुत्र राज कुमार शर्मा के रूप में की गई. वह खाड़ी महीन गांव थाना अमौर का रहने वाला है.पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी में 500 एमएल बीयर 50 बोतल और 90 ब्रांडेड शराब की 300 एमएल की बोतल बरामद किया. शराब तस्कर पूर्णिया से सटे बंगाल से तस्करी करते हैं.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार से 140 बोतल शराब जब्त किया और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र से पकड़ा. गिरफ्तार कार चालक पूर्व मुखिया का बेटा है. वह पूर्णिया में शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया: विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

140 शराब की बोतल बरामद: दरअसल, पूरा मामला जिला के अमौर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब पूर्णिया से लायी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर सलता चौक के समीप वाहन चेकिंग करने लगी. इस नाकाबंदी में पुलिस ने एक कार को रोका. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 140 बोतल शराब बरामद हुआ. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

"पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार पर बंगाल से शराब लायी जा रही है. फौरन पुलिस ने टीम गठित कर सलता चौक के समीप वाहन चेकिंग की. इस चेकिंग में कार से शराब बरामद किया गया. कार को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार कार चालक पूर्व मुखिया के बेटे को जेल भेज दिया गया." - आरपी सिंह, दारोगा

पूर्णिया में शराब की तस्करी: गिरफ्तार कार चालक की पहचान पूर्व मुखिया पशुपति नाथ शर्मा के पुत्र राज कुमार शर्मा के रूप में की गई. वह खाड़ी महीन गांव थाना अमौर का रहने वाला है.पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी में 500 एमएल बीयर 50 बोतल और 90 ब्रांडेड शराब की 300 एमएल की बोतल बरामद किया. शराब तस्कर पूर्णिया से सटे बंगाल से तस्करी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.