पूर्णियाः मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सुख नगर में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व सैनिक मनोज कुमार सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना वाली रात मनोज कुमार घर पर नहीं थे. मनोज कुमार सिंह बुधवार को अपने घर पर ताला लगाकर पैतृक गांव एकांभा गए हुए थे. उस रात घर में उनका भतीजा घर में अकेला सो रहा था.
कैंची सटकर बनाया बंधक
देर रात करीब पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधी घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और सो रहे मनोज कुमार के भतीजे के कान में कैंची सटाकर बंधक बना लिया. अपराधियों ने कहा अगर शोर मचाया तो कान काट लेंगे.
बंधक बनाकर अपराधियों ने कमरे में रखे गोदरेज अलमीरा का ताला तोड़कर रखे 3 लाख 50 हजार रुपए नगद और करीब 15 से 20 लाख रुपए के जेवरात लेकर चलते बने.
'जल्द ही गिरफ्त में होंगे अपराधी'
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी आनंद पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पूरे घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.