पूर्णिया: 14 जिलों के लिए होने वाले विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव का काउंटिंग शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में मतों की गिनती पर गणित जारी है. वहीं, इन सब के बीच इस बार चुनावी अखाड़े में हाथ आजमा रहे 17 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जाएगा.
14 जिलों के लिए बनाए गए 14 टेबल
सुबह 8 बजे शुरू हुई इस मतगणना में कोसी स्नातक निर्वाचन अंतर्गत आने वाले पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार, अररिया किशनगंज शामिल है. वहीं, सहरसा प्रमंडल अंतर्गत सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर अंतर्गत भागलपुर और बांका है. जबकि मुंगेर अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और खगड़िया को मिलाकर 14 जिलों के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं. कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान हुआ है. इस कारण मतों की गिनती पूरा होने में शाम का समय बीत जाएगा.
14 राउंड तक चलेगी वोटों की गिनती
बताया जा रहा है कि मतगणना की यह प्रक्रिया 14 राउंड तक चलेगी. हरेक राउंड में एक-एक टेबल पर 50-50 मतों वाला 10 बंडलों की गणना होगी. एक राउंड में 7000 मतों की गिनती होगी. पहले वैलिड और अनवैलिड मतों को अलग किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसमें प्राथमिकता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होता है. इस लिहाज से मतों की गिनती और कोटा निर्धारण का काम लिया जाएगा. जिसके बाद देर शाम तक परिणाम सामने आएंगे.
17 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए भागलपुर से भाजपा के पूर्व एमएलसी डॉ. एनके यादव, राजद के नीतीश कुमार इसके अलावा भागलपुर से संजय चौहान, राणा कुमार झा, प्रदीप कुमार सिंह हैं. वहीं, सुपौल से गोविंदा झा, किशनगंज से इंद्रदेव पासवान, खगड़िया से शंकर प्रसाद यादव और वेद प्रकाश शर्मा हैं. जबकि पूर्णिया से आलोक कुमार, मधेपुरा से डॉ. अजय कुमार, जमुई से आनंद कौशल सिंह, सहरसा से रूपेश कुमार झा और आदित्य ठाकुर, अररिया से मनोज कुमार जायसवाल, मुनीष ओमप्रकाश और मुंगेर से अमरजीत सिन्हा की किस्मत दांव पर है.
22 अक्टूबर को हुआ हुआ था चुनाव
बता दें कि बीते 22 अक्टूबर को 14 जिले के 188 मतदान केंद्रों पर बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटिंग हुई थी. जिले के 9380 मतदाताओं में से 5201 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 4431 पुरुष जबकि 870 महिला मतदाता शामिल रहीं। जिले में मतदान का प्रतिशत 55.04 फीसद रहा.