पूर्णिया: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण में मतदान होना है. इसी को लेकर बीते शनिवार को भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने रुपौली विधानसभा से सीपीआई प्रत्याशी विकास चंद्र मंडल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कन्हैया ने सरकार पर जमकर हमला भी बोला.
एनडीए से कन्हैया के तीखे सवाल
वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने एनडीए सरकार से कई तीखे सवाल भी किए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कहती है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए उसके खजाने में पैसे नहीं है, तो फिर चुनाव में इस्तेमाल होने वाले ये 30 हेलीकॉप्टर क्या सरकार अपने नाना के घर से उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को इसका जवाब क्यों नहीं देती? ये फिजूलखर्ची किसके खजाने से हो रही है इसका जवाब बिहार की जनता मांग रही है.
कन्हैया की बड़ी बातें
- जब जनता शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगी तो सरकार हिंदू-मुस्लमान करेगी.
- कोरोना महामारी फैली वो जात पूछ कर फैली?
- सरकार जानबूझकर जनता के साथ धोखाधड़ी करती है.
- सरकार जनता को घोड़ा समझती है पर जनता सब देख रही है.
- नीतीश कुमार गजब खेल में फंस गए हैं.
- नीतीश जी ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे पर भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे,
- नीतीश कुमार जिस दिन भाजपा में मिले उसी दिन भाजपा ने उन्हें मिट्टी में मिलाने की तैयारी कर ली थी.
- जेपी नड्डा 'चिराग' जलाकर जेडीयू के लिए खोद रहे हैं गड्ढा
जनता को झांसा देना बंद करे सरकार
कन्हैया ने कहा कि जनता के टैक्स से सरकार जनता को ही गुमराह कर रही है, लेकिन इस बार जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली. वहीं, कन्हैया ने सीपीआई उम्मीदवार विकास चंद्र मंडल के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.