पूर्णिया/खगड़िया: पप्पू यादव के जन अधिकार पार्टी की ओर से प्रदेश के कई जिलों में दुष्कर्म और एनआरसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. धरने में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कहा कि ये धरना बस सरकार के लिए एक चेतावनी भर है.
जाप ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
इन दिनों देश में कई जगहों पर दुष्कर्म की घटनाएं देखने को मिल रही है. इनमें से कुछ घटनाएं बहुत ही दुखद हैं. वहीं जन अधिकार पार्टी ने देश में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले और एनआरसी को लेकर सरकार के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पूर्णिया जिले में भी प्रदर्शन किया गया.
बेटी सुरक्षा को लेकर धरना
प्रदर्शन में जाप जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद ने कहा कि अगर सरकार का बेटी के सुरक्षा को लेकर यही रवैया रहा तो अगामी 19 दिसंबर को पटना में पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार दुष्कर्म जैसे मामले को लेकर बड़ी सख्ती से निपटे और ऐसे मामले को जल्द से जल्द कम करने का काम करें.
नए नागरिकता कानून का विरोध
वहीं खगड़िया जिले के मुख्यालय के सामने एनआरसी और बेटी सुरक्षा के मुद्दे को लेकर जाप के कार्यकर्ताओं की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष कृष्णनंदन यादव ने कहा कि देश आज जल रहा है. सरकार देश को तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले देश की बेटी को बचाने का काम सरकार ठीक से करे.
केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक और एआरसी के जरिये सरकार पूरे देश में सम्प्रदायिक दंगा फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने नाकामियों को छिपाने के लिए ये सब नाटक कर रही है.