पूर्णियाः भवानीपुर प्रखंड प्रमुख और मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हो विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास पर विराम लग गया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अवधेश मंडल ने कहा कि जेडीयू कार्यकर्ता की तरह रुपौली विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहा हूं और यह आगे भी जारी रहेगा. जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के छत्रछाए में काम करता रहूंगा.
सीएम नीतीश की तारीफ
बातचीत के दौरान अवधेश मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गरीबो के मसीहा है और बोलने पर नहीं बल्कि करके दिखाने में विश्वास रखते हैं. सीएम ने ने बिहार में विकास का गंगा बहा दिया है. सात निश्चय योजना को घर-घर पहुंचाने से लेकर प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के मामले वह सफल रहे हैं.
लालू और तेजस्वी ने किया था संपर्क
जेडीयू छोड़ आरजेडी में जाने के सवाल पर मंडल ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उनसे संपर्क कर पार्टी जॉइन करने को कहा था. कई बार कटिहार और पटना भी बुलाया गया, लेकिन कुछ मुद्दों पर बात नहीं बनी. उसके बाद मैंने उन्हें बना कर गया.