ETV Bharat / state

ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्ट: डीएम की कार्रवाई के डर से लाभुकों ने शुरू किया आवास निर्माण का कार्य

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:40 PM IST

पूर्णिया में इंदिरा आवास योजना की राशि लेकर आवास का काम पूरा न करवाने वाले 54 लाभुकों को राशि लौटानी होगी. डीएम राहुल कुमार की ओर से न्यायालय में दायर नीलाम पत्र के बाद इन लाभुकों को अब ये राशि लौटानी होगी. हालांकि मीडिया में आयी इस खबर की पूरी सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम लाभुकों के बीच ग्राउंड जीरो पहुंचा.

indira awas in purnea
indira awas in purnea

पूर्णिया: क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी योजना की राशि बजापते खाते में डाली जाए और फिर ठीक उसके उलट उसे वापस किए जाने का फरमान जारी हो. दरअसल पूर्णिया में इंदिरा आवास योजना की राशि लेकर आवास का काम पूरा न करवाने वाले 54 लाभुकों के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. इसकी हकीकत जानने ईटीवी भारत की टीम लाभुकों के बीच ग्राउंड जीरो पहुंची है.

देखें ग्राउंड रिपोर्ट

अब 268 लाभुकों पर कार्रवाई की तैयारी
दरअसल इंदिरा आवास योजना की राशि का उठाव करने के बावजूद आवास नहीं बनवाने वाले पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 5 पंचायतों के कुल 54 लाभुकों पर जिले के डीएम राहुल कुमार की ओर से न्यायालय में नीलाम पत्र वाद दायर किया था. लिहाजा डीएम की इस कार्रवाई के बाद ऐसे सभी लाभुकों को अब योजना की राशि लौटानी होगी. इनमें पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत के 22, हरदा पंचायत के 14, लालगंज पंचायत के 9, कवैया पंचायत के 4 और वीरपुर पंचायत के 5 लाभुक शामिल हैं. वहीं ईटीवी भारत को मिले ताजा इनपुट के मुताबिक 268 अन्य लाभुकों की फेहरिस्त भी जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है.

indira awas in purnea
लाभुकों को लौटाने होंगे पैसे

ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत
हालांकि कि इससे इतर ऐसी क्या वजह रही कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के एक दो नहीं बल्कि 54 लाभुकों ने इंदिरा आवास योजना की राशि का उठान 2 वर्ष पूर्व ही कर लिया. बावजूद इसके ये लाभुक आवास नहीं बनवा सके. इसकी पूरी हकीकत जानने ईटीवी भारत की टीम लालगंज और हरदा पंचायत पहुंची.

indira awas in purnea
पैसे जुटाने में जुटे लाभुक

क्या कहना है लाभुकों का
इस बाबत ईटीवी भारत से अपनी मजबूरी साझा करते हुए लालगंज पंचायत के वार्ड 5 के लाभुक अफरोज आलम की पत्नी ने बताया कि साल 2018 में उनके खाते में आवास की बुनियाद रखने के लिए इंदिरा आवास योजना की पहली किश्त के रूप में 40 हजार रुपए आए थे.मगर निर्माण के साथ ही भूमि को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद हो गया. जिसकी वजह से वे घर नहीं बनवा सकी. वहीं ईदगाह टोले की गुल्शन खातून और उनके पति ने बताया कि योजना की राशि तो उनके खाते में आई लेकिन 40 हजार रुपये की जगह 60 हजार खर्च हो गये.

indira awas in purnea
54 लाभुकों को राशि लौटानी होगी

पैसे जुटाने में जुटे लाभुक
इस बाबत कवैया पंचायत के मुखिया मो वसीर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर ही आवास निर्माण का कार्य योजना की राशि निर्गत किए जाने के बाद भी पूरी नहीं कराई जा सकी थी. अब वे किसी तरह पैसों के जुगाड़ में जुट गए हैं ताकि योजना की राशि लौटाई जा सके.

पूर्णिया: क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी योजना की राशि बजापते खाते में डाली जाए और फिर ठीक उसके उलट उसे वापस किए जाने का फरमान जारी हो. दरअसल पूर्णिया में इंदिरा आवास योजना की राशि लेकर आवास का काम पूरा न करवाने वाले 54 लाभुकों के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. इसकी हकीकत जानने ईटीवी भारत की टीम लाभुकों के बीच ग्राउंड जीरो पहुंची है.

देखें ग्राउंड रिपोर्ट

अब 268 लाभुकों पर कार्रवाई की तैयारी
दरअसल इंदिरा आवास योजना की राशि का उठाव करने के बावजूद आवास नहीं बनवाने वाले पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 5 पंचायतों के कुल 54 लाभुकों पर जिले के डीएम राहुल कुमार की ओर से न्यायालय में नीलाम पत्र वाद दायर किया था. लिहाजा डीएम की इस कार्रवाई के बाद ऐसे सभी लाभुकों को अब योजना की राशि लौटानी होगी. इनमें पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत के 22, हरदा पंचायत के 14, लालगंज पंचायत के 9, कवैया पंचायत के 4 और वीरपुर पंचायत के 5 लाभुक शामिल हैं. वहीं ईटीवी भारत को मिले ताजा इनपुट के मुताबिक 268 अन्य लाभुकों की फेहरिस्त भी जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है.

indira awas in purnea
लाभुकों को लौटाने होंगे पैसे

ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत
हालांकि कि इससे इतर ऐसी क्या वजह रही कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के एक दो नहीं बल्कि 54 लाभुकों ने इंदिरा आवास योजना की राशि का उठान 2 वर्ष पूर्व ही कर लिया. बावजूद इसके ये लाभुक आवास नहीं बनवा सके. इसकी पूरी हकीकत जानने ईटीवी भारत की टीम लालगंज और हरदा पंचायत पहुंची.

indira awas in purnea
पैसे जुटाने में जुटे लाभुक

क्या कहना है लाभुकों का
इस बाबत ईटीवी भारत से अपनी मजबूरी साझा करते हुए लालगंज पंचायत के वार्ड 5 के लाभुक अफरोज आलम की पत्नी ने बताया कि साल 2018 में उनके खाते में आवास की बुनियाद रखने के लिए इंदिरा आवास योजना की पहली किश्त के रूप में 40 हजार रुपए आए थे.मगर निर्माण के साथ ही भूमि को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद हो गया. जिसकी वजह से वे घर नहीं बनवा सकी. वहीं ईदगाह टोले की गुल्शन खातून और उनके पति ने बताया कि योजना की राशि तो उनके खाते में आई लेकिन 40 हजार रुपये की जगह 60 हजार खर्च हो गये.

indira awas in purnea
54 लाभुकों को राशि लौटानी होगी

पैसे जुटाने में जुटे लाभुक
इस बाबत कवैया पंचायत के मुखिया मो वसीर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर ही आवास निर्माण का कार्य योजना की राशि निर्गत किए जाने के बाद भी पूरी नहीं कराई जा सकी थी. अब वे किसी तरह पैसों के जुगाड़ में जुट गए हैं ताकि योजना की राशि लौटाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.