ETV Bharat / state

लाइन होटल मालिक ने की कारीगर की हत्या, शव को पानी टंकी में दफनाया - etv bharat bihar

पूर्णिया में एक होटल कर्मी की हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद शव को पानी टंकी में दफना दिया. मृतक की पत्नी ने होटल के मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोपी होटल बंद कर फरार है. पढ़ें रिपोर्ट...

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 7:30 PM IST

पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया (Purnea) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बाईपास के समीप दुलारी लाइन होटल कर्मी मुजाहिद आलम की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को होटल के पीछे बने पानी की टंकी में फेंक दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी ने होटल मालिक के साथ-साथ 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

यह भी पढ़ें- साइको किलर ने होमगार्ड जवान की ली थी जान, जांच के लिए रोकते ही मार दी थी गोली

घटना की जानकारी देते हुए मुजाहिद आलम की पत्नी उर्मिना खातून बताती है कि उसका पति मुजाहिद आलम पूर्णिया के बाईपास में बने दुलारी लाइन होटल में कारीगर का काम करता था. पिछले चार माह से लापता थे. मुजाहिद की पत्नी जब होटल मालिक से मुजाहिद के बारे में पूछती थी तो वह बताता था कि मुजाहिद उनका होटल छोड़ किसी अन्य होटल में काम कर रहा है. जिसकी जानकारी उन्हें नहीं है

देखें वीडियो

मगर आज अचानक सुबह में होटल मालिक की पत्नी मुजाहिद की पत्नी उर्मिना को जानकारी दी कि उसके पति मुजाहिद की हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका पति होटल मालिक ही है. जिसके बाद उर्मिना खातून ने स्थानीय थाने को इस बात की जानकारी दी.

स्थानीय थाना की पुलिस होटल पहुंची, जहां होटल बंद पड़ा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि होटल मालिक को जानकारी मिल चुकी थी कि पुलिस आ रही है. जिस वजह से वह होटल बंद कर फरार हो गया. पुलिस होटल में पहुंचकर मुजाहिद की पत्नी से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. पानी टंकी को खोलने की बात जब सामने आई तो प्रशासन का कहना है कि इस मामले में मजिस्ट्रेट के सामने ही सारी कार्रवाई होगी. मुजाहिद के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.

वहीं दुलारी लाइन होटल के बगल में बने होटल वाले को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि बगल के होटल के कर्मी की हत्या हुई है. उसके शव को पानी की टंकी में दफना दिया गया है. बगल के होटल मालिक बताते हैं कि उन्होंने नया होटल खोला है, उसके होटल खोले 3 माह हुए हैं. जबकि मुजाहिद भी लगभग 3 माह से गायब बताया जा रहा है.

स्थानीय बताते हैं कि पिछले 6 माह पूर्व इसी होटल के सामने वाले होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. यह दूसरा हादसा बताया जा रहा है, वहीं अब देखना यह है कि मजिस्ट्रेट के सामने जब पानी टंकी को खोला जाएगा तो उसमें होटल मालिक की पत्नी के द्वारा बताए गए मुजाहिद का शव बरामद होता है या नहीं. लोग चर्चा कर रहे हैं कि इस तरह की घटना या तो किसी पुरानी रंजिश या प्रेम प्रसंग की हो सकती है.

ये भी पढ़ें- खाद बेचने वाले के बेटे ने BPSC में मारी बाजी, 8वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

नोट- अगर आपको समीप भी इस तरह की कोई घटना होती है तो पुलिस से 100, 18603456999 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया (Purnea) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बाईपास के समीप दुलारी लाइन होटल कर्मी मुजाहिद आलम की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को होटल के पीछे बने पानी की टंकी में फेंक दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी ने होटल मालिक के साथ-साथ 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

यह भी पढ़ें- साइको किलर ने होमगार्ड जवान की ली थी जान, जांच के लिए रोकते ही मार दी थी गोली

घटना की जानकारी देते हुए मुजाहिद आलम की पत्नी उर्मिना खातून बताती है कि उसका पति मुजाहिद आलम पूर्णिया के बाईपास में बने दुलारी लाइन होटल में कारीगर का काम करता था. पिछले चार माह से लापता थे. मुजाहिद की पत्नी जब होटल मालिक से मुजाहिद के बारे में पूछती थी तो वह बताता था कि मुजाहिद उनका होटल छोड़ किसी अन्य होटल में काम कर रहा है. जिसकी जानकारी उन्हें नहीं है

देखें वीडियो

मगर आज अचानक सुबह में होटल मालिक की पत्नी मुजाहिद की पत्नी उर्मिना को जानकारी दी कि उसके पति मुजाहिद की हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका पति होटल मालिक ही है. जिसके बाद उर्मिना खातून ने स्थानीय थाने को इस बात की जानकारी दी.

स्थानीय थाना की पुलिस होटल पहुंची, जहां होटल बंद पड़ा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि होटल मालिक को जानकारी मिल चुकी थी कि पुलिस आ रही है. जिस वजह से वह होटल बंद कर फरार हो गया. पुलिस होटल में पहुंचकर मुजाहिद की पत्नी से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. पानी टंकी को खोलने की बात जब सामने आई तो प्रशासन का कहना है कि इस मामले में मजिस्ट्रेट के सामने ही सारी कार्रवाई होगी. मुजाहिद के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.

वहीं दुलारी लाइन होटल के बगल में बने होटल वाले को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि बगल के होटल के कर्मी की हत्या हुई है. उसके शव को पानी की टंकी में दफना दिया गया है. बगल के होटल मालिक बताते हैं कि उन्होंने नया होटल खोला है, उसके होटल खोले 3 माह हुए हैं. जबकि मुजाहिद भी लगभग 3 माह से गायब बताया जा रहा है.

स्थानीय बताते हैं कि पिछले 6 माह पूर्व इसी होटल के सामने वाले होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. यह दूसरा हादसा बताया जा रहा है, वहीं अब देखना यह है कि मजिस्ट्रेट के सामने जब पानी टंकी को खोला जाएगा तो उसमें होटल मालिक की पत्नी के द्वारा बताए गए मुजाहिद का शव बरामद होता है या नहीं. लोग चर्चा कर रहे हैं कि इस तरह की घटना या तो किसी पुरानी रंजिश या प्रेम प्रसंग की हो सकती है.

ये भी पढ़ें- खाद बेचने वाले के बेटे ने BPSC में मारी बाजी, 8वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

नोट- अगर आपको समीप भी इस तरह की कोई घटना होती है तो पुलिस से 100, 18603456999 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.