ETV Bharat / state

Bihar Politics: गरीब संपर्क यात्रा में संतोष कुमार सुमन ने कहा-'नरेंद्र मोदी के जैसा विपक्ष में कोई नेता नहीं' - ईटीवी भारत न्यूज

हम के नेता व पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पूर्णिया में जनसभा की. जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नाम बदल लेने से कुछ नहीं होता है. इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है. नाम बदलने का कितना असर पड़ेगा यह तो आगामी चुनाव में विपक्ष को पता चल जाएगा. बहरहाल नरेंद्र मोदी के जैसा विपक्ष में कोई नेता नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन
पूर्णिया में पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 10:48 PM IST

पूर्णिया में पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में गरीब संपर्क यात्रा के तहत हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने जनसभा की. जहां पूर्णिया के कला भवन में हम के नेता व पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जनसभा को संबोधित किया. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आगामी चुनाव में हम पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. संतोष कुमार ने विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदल लेने का कितना असर पड़ेगा यह तो आगामी चुनाव में विपक्ष को पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Minister Resigns: जीतनराम मांझी का नीतीश सरकार को बड़ा झटका, बेटे संतोष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

विपक्षी नेताओं की नीयत साफ नहीं है: सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जैसा विपक्ष में कोई नेता नहीं है जो उनका कोई मुकाबला कर सके. विपक्षी नेताओं की नीयत साफ नहीं है. विपक्ष में बैठी पार्टी सौदेबाजी और मजबूरी का गठबंधन है. वहां सब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी को हटाने की क्षमता अभी उनके पास नहीं है. नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल लीडर हैं और हर जगह हर देश में उनका सम्मान है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में वे लोग पूर्ण बहुमत से जीतेंगे. उसने एनडीए के साथ सम्मान पूर्वक समझौता किया है.

गरीबों की समस्या दूर करेगी पार्टी: संतोष सुमन ने कहा कि जन जन तक पहुंचकर गरीबों की समस्या को सुनकर उनकी समस्या को समाधान करने की पार्टी करेगी. हमारी पार्टी इस बार एडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है इस गरीब संपर्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीबों की समस्यों को दूर करना. हम इसके लिए अभी से प्रयास करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी में सभी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.

" विपक्ष के नाम बदल लेने से कुछ नहीं होता है. इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है. नाम बदलने का कितना असर पड़ेगा यह तो आगामी चुनाव में विपक्ष को पता चल जाएगा. बहरहाल नरेंद्र मोदी के जैसा विपक्ष में कोई नेता नहीं है."- संतोष कुमार सुमन, हम नेता व पूर्व मंत्री

पूर्णिया में पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में गरीब संपर्क यात्रा के तहत हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने जनसभा की. जहां पूर्णिया के कला भवन में हम के नेता व पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जनसभा को संबोधित किया. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आगामी चुनाव में हम पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. संतोष कुमार ने विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदल लेने का कितना असर पड़ेगा यह तो आगामी चुनाव में विपक्ष को पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Minister Resigns: जीतनराम मांझी का नीतीश सरकार को बड़ा झटका, बेटे संतोष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

विपक्षी नेताओं की नीयत साफ नहीं है: सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जैसा विपक्ष में कोई नेता नहीं है जो उनका कोई मुकाबला कर सके. विपक्षी नेताओं की नीयत साफ नहीं है. विपक्ष में बैठी पार्टी सौदेबाजी और मजबूरी का गठबंधन है. वहां सब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी को हटाने की क्षमता अभी उनके पास नहीं है. नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल लीडर हैं और हर जगह हर देश में उनका सम्मान है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में वे लोग पूर्ण बहुमत से जीतेंगे. उसने एनडीए के साथ सम्मान पूर्वक समझौता किया है.

गरीबों की समस्या दूर करेगी पार्टी: संतोष सुमन ने कहा कि जन जन तक पहुंचकर गरीबों की समस्या को सुनकर उनकी समस्या को समाधान करने की पार्टी करेगी. हमारी पार्टी इस बार एडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है इस गरीब संपर्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीबों की समस्यों को दूर करना. हम इसके लिए अभी से प्रयास करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी में सभी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.

" विपक्ष के नाम बदल लेने से कुछ नहीं होता है. इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है. नाम बदलने का कितना असर पड़ेगा यह तो आगामी चुनाव में विपक्ष को पता चल जाएगा. बहरहाल नरेंद्र मोदी के जैसा विपक्ष में कोई नेता नहीं है."- संतोष कुमार सुमन, हम नेता व पूर्व मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.