पूर्णिया: जिले के मंरगा थाना क्षेत्र के मिल्की चौक पर अगलगी में चार दुकानें जलकर राख हो गई है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसकी जद में चार दुकान जलकर खाक हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक दुकान में आग लगने की घटना बीती रात की है.
अहले सुबह जब अखबार की गाड़ी एनएच 31 से होकर गुजर रही थी. तब गाड़ी के ड्राइवर ने दुकान में लगी आग की लपटों को देखकर इसकी सूचना स्थानीय लोगों की दी. वहीं, जब स्थानियों द्वारा आग लगने की सूचना दुकान मालिकों को दी, तब वे घटना स्थल पर भागते हुए आए.
दुकान मालिकों ने तेज आग की लपटों को देखकर फायर ब्रिगेड को फोन किया. लेकिन फायर ब्रिगेड के किसी भी कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा फोन न उठाए जाने के बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड के ऑफिस पहुंच कर अगलगी की जानकारी दी. इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इस जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो गया.