पूर्णिया: जिले के डगरुआ थाना अंतर्गत दोघड़िया गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दादा-पोते की मौत हो गई. घटना नदी किनारे लगे खेत से गुजरने के दौरान हुआ. जहां पैर फिसल जाने से दोनों बाढ़ के गहरे पानी में समा गए. मृतकों की पहचान डगरुआ प्रखंड अंतर्गत तेघरा पंचायत के दोघड़िया गांव निवासी राजेन्द्र विश्वास और उनके 10 वर्षीय पोते गोलू कुमार के रुप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र विश्वास अपने दो पोते के साथ घास काटने अपने खेत पैदल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने से अपने दोनों पोते के साथ गहरे पानी में गिर गए और डूबने लगे. इन्हें डूबता हुआ देखकर ग्रामीणों ने आनन-फानन में राजेंद्र विश्वास के एक पोते को पानी से बाहर निकाल लिया.
नहीं मिला गोलू का शव
वहीं जब तक दूसरे पोते गोलू कुमार और राजेंद्र विश्वास को बचाया जाता. तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी. टीम ने काफी मशक्कत से राजेन्द्र विश्वास के शव को खोजकर बाहर निकाला. लेकिन गोलू की तलाश अब भी जारी है.
परिजनों में मातम का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.