पूर्णिया(कसबा): जिले में पुलिस ने सरकारी अनाजों के कालाबजारी के बड़े रैकेट का खुलासा किया. पुलिस ने छापेमारी कर 750 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया गया. मामला कसबा इलाके का है. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के रानी सती चौक स्थित संजय कुमार साह नामक युवक के गोदाम से कालाबाजारी कर ले जा रहे हैं. ट्रक पर लदे 600 बोरे सरकारी चावल सहित गोदाम में रखे 900 बोरे सरकारी चावल जब्त किए गए हैं. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अवधेश मिश्रा के मुताबिक इस छापेमारी के तहत 750 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया गया है.
कालाबाजारी के लिए जा रहा था चावल
मामले की जानकारी देते हुए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कसबा रानी सती चौक स्थित संजय साह के गोदाम में बड़ी मात्रा में सरकारी अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. साथ ही एक ट्रक सरकारी चावल को कालाबाजारी के लिए गुलाबबाग भेजा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अवधेश मिश्रा और कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार गोदाम में छापामारी करने पहुंचे. गोदाम पहुंचते ही सरकारी पदाधिकारियों के होश उड़ गए. गोदाम में बड़ी मात्रा में सरकारी चावल रखे गए थे. साथ ही एक ट्रक पर 600 बोरे सरकारी चावल लदे हुए थे.
750 क्विंटल सरकारी चावल जब्त
सहायक आपूर्ति पदाधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक में 600 बोरी तथा गोदाम में लगभग 750 क्विंटल सरकारी चावल है, जिनको जब्त कर लिया गया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर कसबा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह सारा चावल संजय कुमार साह का है, जो कसबा मदारघाट के रहने वाले है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.