ETV Bharat / state

पूर्णिया: क्वारंटीन किए जाने की बात पर भड़की लड़की, 4 घंटे तक किया हाई वोल्टेज ड्रामा

पूर्णिया में फॉरेन हिस्ट्री रखने वाली एक लड़की ने क्वारंटीन पर भेजे जाने के नाम पर जमकर हंगामा किया. उसने सरकार पर दोष लगाते हुए सदर अस्पताल परिसर में घंटों बवाल काटा.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:48 AM IST

पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में शनिवार को फॉरेन हिस्ट्री रखने वाली एक लड़की को क्वारंटीन किए जाने के नाम पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक लड़की सऊदी अरब से लौटी है. जिसके बाद पुलिस ने उसे क्वारंटीन रहने को कहा. इसके बाद लड़की और उसकी बहन ने तकरीबन 4 घंटे तक अस्पताल परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

दरअसल, पुलिस लड़की के घर जाकर उसे सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल बुलाया था. सैंपल जांच के बाद सीएस मधुसूदन प्रसाद ने नियमों के तहत उसे होटल हॉलिडे इंटरनेशनल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन पर रहने को कहा. इतना सुनते ही लड़की भड़क गई और अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा.

purnea
सदर अस्पताल पहुंची पुलिस

लड़की सरकार को देने लगी दोष
लड़की जिले के बनमनखी प्रखंड की बताई जा रही है. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक फॉरेन हिस्ट्री के कारण क्वारंटीन किए जाने की बात पर लड़की भड़क गई और सरकार पर ही लेटलतीफी का आरोप मढ़ा. उसने यह तर्क दिया कि वह फ्लाइट से 10 मार्च को घर लौटी है. अगर सरकार को शक था तो उसी समय क्वारंटीन पर क्यों नहीं भेजा गया?

4 घंटे तक चला ड्रामा
लड़की सदर अस्पताल के सीएस मधुसूदन प्रसाद समेत सीएस चैंबर में बैठे अन्य डॉक्टरों से भिड़ गई. उसने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए सीएस समेत पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहा. जिसके बाद के. हाट थाना समेत सहायक खजांची थाने की पुलिस को सदर अस्पताल बुलाया गया. वहीं, जब मीडियाकर्मियों ने इनसे बात करनी चाही तो वह मीडियाकर्मियों को धमकाने लगी. बहरहाल, तकरीबन 4 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लड़की को सैंपल रिपोर्ट आने तक के लिए होटल हॉलिडे इंटरनेशनल में क्वारंटीन पर रखा गया है.

पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में शनिवार को फॉरेन हिस्ट्री रखने वाली एक लड़की को क्वारंटीन किए जाने के नाम पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक लड़की सऊदी अरब से लौटी है. जिसके बाद पुलिस ने उसे क्वारंटीन रहने को कहा. इसके बाद लड़की और उसकी बहन ने तकरीबन 4 घंटे तक अस्पताल परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

दरअसल, पुलिस लड़की के घर जाकर उसे सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल बुलाया था. सैंपल जांच के बाद सीएस मधुसूदन प्रसाद ने नियमों के तहत उसे होटल हॉलिडे इंटरनेशनल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन पर रहने को कहा. इतना सुनते ही लड़की भड़क गई और अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा.

purnea
सदर अस्पताल पहुंची पुलिस

लड़की सरकार को देने लगी दोष
लड़की जिले के बनमनखी प्रखंड की बताई जा रही है. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक फॉरेन हिस्ट्री के कारण क्वारंटीन किए जाने की बात पर लड़की भड़क गई और सरकार पर ही लेटलतीफी का आरोप मढ़ा. उसने यह तर्क दिया कि वह फ्लाइट से 10 मार्च को घर लौटी है. अगर सरकार को शक था तो उसी समय क्वारंटीन पर क्यों नहीं भेजा गया?

4 घंटे तक चला ड्रामा
लड़की सदर अस्पताल के सीएस मधुसूदन प्रसाद समेत सीएस चैंबर में बैठे अन्य डॉक्टरों से भिड़ गई. उसने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए सीएस समेत पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहा. जिसके बाद के. हाट थाना समेत सहायक खजांची थाने की पुलिस को सदर अस्पताल बुलाया गया. वहीं, जब मीडियाकर्मियों ने इनसे बात करनी चाही तो वह मीडियाकर्मियों को धमकाने लगी. बहरहाल, तकरीबन 4 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लड़की को सैंपल रिपोर्ट आने तक के लिए होटल हॉलिडे इंटरनेशनल में क्वारंटीन पर रखा गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.