पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने 85 किलो गांजा ( Ganja Confiscated In Purnea ) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये सफलता बायसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान मिली. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
दरअसल, इन दिनों पूर्णिया पुलिस शराब की तस्करी रोकने के लिए पूर्णिया-बंगाल बॉर्डर एरिया के साथ-साथ सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही है. रविवार को भी पूर्णिया के बायसी थाना की पुलिस NH- 31 पर बैरिकेडिंग लगा वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी समय पुलिस को देख कार चालक भागने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- Live Video: निर्दयी मां ने पहले 2 बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद भी कूदकर दे दी जान
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से 8 पैकेट बरामद ( Ganja seized in Purnea ) हुए, जिसे खोलने पर उसमें गांजा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, गांजा का वजन 85 किलो है.
इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: पटना में दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों की मौत
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. तस्कर गांजा का खेप पूर्णिया के रास्ते बिहार के किसी अन्य जिले में ले जा रहा था, लेकिन वह पूर्णिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस के अनुसार, जब्त गांजा की कीमत लगभग 3 से 3.5 लाख रुपये बतायी जा रही. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP