ETV Bharat / state

पूर्णिया में 100 रुपये के लिए दोस्त ने घोंपा चाकू, हालत गंभीर - ईटीवी न्यूज

पूर्णिया में एक युवक को उसके दोस्तों ने मात्र 100 रुपये के लिए चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी (Crime in Purnea) कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 12:35 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र स्थित नेता चौक निवासी मनीष नाम के एक युवक को उसके दोस्तों ने महज 100 रुपये के लिए चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी (Friend stabs young man in Purnia) कर दिया. आसपास के लोगों ने मनीष को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnia Sadar Hospital) पहुंचाया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, घायल मनीष के पिता ने स्थानीय थाने में उसके तीन दोस्तों को नामजद बनाया है. पुलिस मामले को ले जांच में जुट गई है. अभी तक किसी भी युवक की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हुई है. सभी आरोपी सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मनीष पूर्णिया के सहायक का क्षेत्र के नेताजी चौक का निवासी है. बताया जाता है कि मनीष पेट्रोल बेचता है. मनीष ने अपने दोस्त को 100 रुपये का पेट्रोल उधार दिया था. इस रुपये के लिए तकादा करने पर आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की और चाकू घोंप दिया. मनीष के पिता ने बताया कि मनीष अपने एक अन्य दोस्त के पिता के श्राद्ध कर्म में गया हुआ था. उसी समय आरोपी कर्ण ने उसे पेट्रोल के बकाया 100 देने के लिए फोन कर एक स्थान पर बुलाया.

ये भी पढ़ें: मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश

वहां पहुंचते ही पहले उसके साथ मारपीट गयी और अंत में चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने मनीष को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र स्थित नेता चौक निवासी मनीष नाम के एक युवक को उसके दोस्तों ने महज 100 रुपये के लिए चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी (Friend stabs young man in Purnia) कर दिया. आसपास के लोगों ने मनीष को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnia Sadar Hospital) पहुंचाया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, घायल मनीष के पिता ने स्थानीय थाने में उसके तीन दोस्तों को नामजद बनाया है. पुलिस मामले को ले जांच में जुट गई है. अभी तक किसी भी युवक की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हुई है. सभी आरोपी सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मनीष पूर्णिया के सहायक का क्षेत्र के नेताजी चौक का निवासी है. बताया जाता है कि मनीष पेट्रोल बेचता है. मनीष ने अपने दोस्त को 100 रुपये का पेट्रोल उधार दिया था. इस रुपये के लिए तकादा करने पर आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की और चाकू घोंप दिया. मनीष के पिता ने बताया कि मनीष अपने एक अन्य दोस्त के पिता के श्राद्ध कर्म में गया हुआ था. उसी समय आरोपी कर्ण ने उसे पेट्रोल के बकाया 100 देने के लिए फोन कर एक स्थान पर बुलाया.

ये भी पढ़ें: मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश

वहां पहुंचते ही पहले उसके साथ मारपीट गयी और अंत में चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने मनीष को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.