पूर्णिया: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले से शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. 11 हजार लीटर विदेशी शराब के साथ चार युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गोदाम में विदेशी शराब का काला कारोबार
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के बरसौनी स्थित मक्के के मेट्रो गोदाम में सालों से यह कारोबार चल रहा था, जिसमें मुख्य रूप से गोदाम के गार्ड की संलिप्तता थी. वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेट्रो गोदाम बरसौनी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप रखी गई है. जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर दल-बल के साथ मेट्रो गोदाम में छापेमारी के लिए पहुंचे.
विदेशी शराब के साथ 4 गिरफ्तार
बरसौनी स्थित मेट्रो के गोदाम नंबर 12 में विदेशी शराब की ये खेप रखी थी. वहीं पुलिस रेड में करीब 11000 लीटर विदेशी शराब के साथ मौके से गार्ड दीपक सिंह सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें- 'एक्सपायरी दवा के भरोसे बीजेपी हमसे क्या राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी'
अब तक की सबसे बड़ी खेप
वहीं पुलिस के मुताबिक जिले में पकड़ी गई विदेशी शराब की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है. जब्त शराब में विदेशी कंपनी के कई ब्रांड शामिल हैं. पुलिस द्वारा शराब की गिनती की जा रही है और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है. शराब के धंधे में कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है ताकि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके.