पूर्णिया: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. मरंगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में विदेशी शराब की खेप बंगाल से लायी जा रही है. जिसको लेकर पुलिस की एक टीम गठित की गई. इस टीम के चेकिंग करने के दौरान पुलिस को देख पिकअप वैन का ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने गाड़ी को ओवरटेक कर पकड़ा लिया. जब गाड़ी में जांच की गई तो बोरे के नीचे भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ.
शराब माफिया की मंशा पर फेर दिया पानी
डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया कि ये शराब की खेप बंगाल से पूर्णिया लायी गई थी. इसे और कहीं भेजने की बात थी, लेकिन पुलिस को जो गुप्त सूचना मिली थी. उससे वो नाकेबंदी कर शराब माफिया की मंशा पर पानी फेर दिया. पिकअप वैन के ड्राइवर ने पुलिस को जानकारी दी कि ये शराब विकास नामक शराब कारोबारी की है.
विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
बता दें कि कुछ महीने पहले भी पुलिस ने इसी विकास नामक शराब कारोबारी को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन कुछ दिन के बाद ही न्यायालय से बेल ले बाहर आने के बाद फिर से कारोबार शुरू कर दिया.