ETV Bharat / state

Firing In Purnea : मूर्ति विसर्जन के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, दो लोग बुरी तरह से घायल - पूर्णिया न्यूज

पूर्णिया में एक बार फिर दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. इस विवाद में अंधाधुंध फायरिंग भी की गई. घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

मूर्ति विसर्जन के दौरान अंधाधुंध फायरिंग
मूर्ति विसर्जन के दौरान अंधाधुंध फायरिंग
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 2:33 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के धोबिया टोला में भगवान शिव की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जबरदस्त झड़प हुई. बात इतनी बढ़ गई कि इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग भी हुई जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों की पहचान राजेन्द्र नगर मधुबनी निवासी महेंद्र लाल उरांव का पुत्र मनपवित्र लाल और उसका भाई सचिन कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः Purnea Crime News: पुरानी चुनावी रंजिश में बमबाजी, 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसाः बताया जाता है कि सोमवार देर शाम हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर घायल ने बताया कि वे लोग सोमवार की शाम भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकले थे, इसी दौरान सोनू यादव, छोटू यादव, कुणाल झा, राहुल सिन्हा सहित 10-15 अज्ञात लोग मौके पर पहुंच गये और मूर्ति विसर्जन को जा रहे झुंड पर उन लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद मारपीट करनी शुरू कर दी.

"हमलोग प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. तभी गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया. दो लोग घायल हुए हैं. घर पर आकर फायरिंग भी की लेकिन घर के सदस्य बाल-बाल बच गए. हमला करने वालों में सोनू यादव, छोटू यादव, कुणाल झा और राहुल सिन्हा सहित 10 15 लोग शामिल हैं"- घायल युवक

घर पर की गई अंधाधुंध फायरिंगः घायल युवक ने बताया कि इसके बाद वो लोग घर भाग गए लेकिन घर पर भी पहुंचकर हमलावरों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की. इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि इस अंधाधुंध फायरिंग में घर के लोग बाल-बाल बच गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा भी बरामद किया है. इस घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है.

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के धोबिया टोला में भगवान शिव की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जबरदस्त झड़प हुई. बात इतनी बढ़ गई कि इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग भी हुई जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों की पहचान राजेन्द्र नगर मधुबनी निवासी महेंद्र लाल उरांव का पुत्र मनपवित्र लाल और उसका भाई सचिन कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः Purnea Crime News: पुरानी चुनावी रंजिश में बमबाजी, 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसाः बताया जाता है कि सोमवार देर शाम हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर घायल ने बताया कि वे लोग सोमवार की शाम भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकले थे, इसी दौरान सोनू यादव, छोटू यादव, कुणाल झा, राहुल सिन्हा सहित 10-15 अज्ञात लोग मौके पर पहुंच गये और मूर्ति विसर्जन को जा रहे झुंड पर उन लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद मारपीट करनी शुरू कर दी.

"हमलोग प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. तभी गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया. दो लोग घायल हुए हैं. घर पर आकर फायरिंग भी की लेकिन घर के सदस्य बाल-बाल बच गए. हमला करने वालों में सोनू यादव, छोटू यादव, कुणाल झा और राहुल सिन्हा सहित 10 15 लोग शामिल हैं"- घायल युवक

घर पर की गई अंधाधुंध फायरिंगः घायल युवक ने बताया कि इसके बाद वो लोग घर भाग गए लेकिन घर पर भी पहुंचकर हमलावरों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की. इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि इस अंधाधुंध फायरिंग में घर के लोग बाल-बाल बच गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा भी बरामद किया है. इस घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.