ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनावः पूर्णिया में आखिरी चरण के मतदान के दौरान फायरिंग और पोलिंग एजेंट पर हमला - बिहार चुनाव 2020

बिहार महासमर 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर संपन्न हो चुका है.

bihar election 2020
bihar election 2020
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:06 PM IST

पूर्णियाः बिहार चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से दो बड़ी घटनाएं सामने आ रही है. नगर प्रखंड में फायरिंग और गंगेली पंचायत में पोलिंग एजेंट पर हिंसक हमले की घटना सामने आई है.

5 राउंड फायरिंग
बताया जा रहा है कि पहली घटना सतकोदरिया पंचायत के बूथ संख्या 282 पर हुई. यहां कुछ लोग मतदान के लिए कतार से अलग झुंड में आकर खड़े हो गए. इसपर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन झुंड में आए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही तैनात जवान के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद बचाव में मजबूरन बूथ पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को 5 राउंड फायरिंग करनी पड़ी.

देखें रिपोर्ट

पिस्टल के बट और लोहे के रॉड से हमला
दूसरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गंगेली स्थित पोलिंग बूथ से 500 मीटर की दूरी पर पोलिंग एजेंट काम में मशगूल थे. तभी एक पार्टी विशेष के आधे दर्जन लोग वहां आ धमके और जबरन अपने प्रत्याशी को वोट डालने के लिए कहने लगे. पोलिंग एजेंट के मना करने पर पार्टी विशेष के लोगों ने उनपर पिस्टल के बट और लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

गोलीबारी की घटना
घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रालोसपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा पर गोलीबारी हुई थी. इसमें वे बाल-बाल बचे थे.

10 नवंबर को बिहार चुनाव 2020 की मतगणना
एसपी विशाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. हंगामे वाले मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद सतकोदरिया पंचायत के ग्रामीणों ने वोटिंग से साफ इंकार कर दिया. दोनों घटनाओं से पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हुए हैं. सभी चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. 10 नवंबर को मतगणना होने वाली है.

पूर्णियाः बिहार चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से दो बड़ी घटनाएं सामने आ रही है. नगर प्रखंड में फायरिंग और गंगेली पंचायत में पोलिंग एजेंट पर हिंसक हमले की घटना सामने आई है.

5 राउंड फायरिंग
बताया जा रहा है कि पहली घटना सतकोदरिया पंचायत के बूथ संख्या 282 पर हुई. यहां कुछ लोग मतदान के लिए कतार से अलग झुंड में आकर खड़े हो गए. इसपर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन झुंड में आए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही तैनात जवान के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद बचाव में मजबूरन बूथ पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को 5 राउंड फायरिंग करनी पड़ी.

देखें रिपोर्ट

पिस्टल के बट और लोहे के रॉड से हमला
दूसरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गंगेली स्थित पोलिंग बूथ से 500 मीटर की दूरी पर पोलिंग एजेंट काम में मशगूल थे. तभी एक पार्टी विशेष के आधे दर्जन लोग वहां आ धमके और जबरन अपने प्रत्याशी को वोट डालने के लिए कहने लगे. पोलिंग एजेंट के मना करने पर पार्टी विशेष के लोगों ने उनपर पिस्टल के बट और लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

गोलीबारी की घटना
घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रालोसपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा पर गोलीबारी हुई थी. इसमें वे बाल-बाल बचे थे.

10 नवंबर को बिहार चुनाव 2020 की मतगणना
एसपी विशाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. हंगामे वाले मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद सतकोदरिया पंचायत के ग्रामीणों ने वोटिंग से साफ इंकार कर दिया. दोनों घटनाओं से पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हुए हैं. सभी चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. 10 नवंबर को मतगणना होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.