पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में धमदाहा थाना क्षेत्र (Dhamdaha Police Station) के नीरपुर गांव में दीपावली की देर रात 10 घर जलकर राख हो गए. इस आग में एक 3 वर्षीय बच्ची की जलकर मौत (Girl Child Died Due To Fire In Purnea) हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना पटाखे से लगी आग की वजह से हुई है. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग बुझाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, घटना की जानकारी के बाद अग्निशामक टीम जब मौके पर पहुंची तब तक कई घर जलकर राख हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः बेतिया में आग लगने से कई घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
3 वर्षीय बच्ची की जलकर मौतः बीते सोमवार को जहां पूरा देश दीपावली का जश्न मना रहा था, वहीं पूर्णिया के एक गांव के लिए दीपावली की रात काली रात में बदल गई. पूर्णिया के नींरपुर गांव में दीपावली की देर रात आग लगने से जहां एक 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. अगलगी की इस घटना में 10 घर जलकर राख हो गए. बच्ची की मौत के बाद घर वाले सदमे में हैं.
ये भी पढ़ेंः बेतिया में आग लगने से 34 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
10 घरों लगी आग से मची अफरा-तफरीः एक साथ 10 घरों आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया. लोगों को घर से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिल पाया. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशामक टीम को दी. लेकिन जब तक टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक सारा घर जलकर राख हो गया था.